नंद चतुर्वेदी शताब्दी समारोह : आधुनिक हिन्दी कविता में समाजवादी चेतना के प्रथम कवि थे

० आशा पटेल ० 
जयपुर . जयपुर में झालाना इंस्टिट्यूट एरिया स्थित प्रौढ़ शिक्षण समिति के सभागार में नंद चतुर्वेदी शताब्दी समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें जयपुर के जाने माने लेखक, कवि, बुद्धिजीवी, कुलपति, संपादक, राजनेता और पत्रकार उपस्थित थे । समारोह की अध्यक्षता डॉ हेतु भारद्वाज ने की और अनुराग चतुर्वेदी ने कुशल संचालन किया । आयोजन नंद चतुर्वेदी फाउंडेशन की ओर से किया गया । ओम थानवी, अरुण चतुर्वेदी, हेमंत शेष, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, नंद भारद्वाज, राजाराम भादू, कृष्ण कल्पित, फारूक आफ़रीदी, राजेंद्र बोरा, आशा बोथरा ने इस अवसर पर नंद बाबू को आत्मीयता के साथ याद किया । 
सभी का मानना था कि हिन्दी की मुख्यधारा ने नंद चतुर्वेदी की दशकों तक उपेक्षा की लेकिन आने वाले समय में नंद चतुर्वेदी और उनके रचनाकर्म का महत्व बढ़ता जायेगा । अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि शीघ्र ही इस शृंखला के आगामी कार्यक्रम उदयपुर, कोटा, अलवर, दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे । यह एक यादगार समारोह कहा जा सकता है !जिसमे अधिकांश लोगों का नन्द बाबू से वर्षों तक आत्मीय सम्बन्ध रहा . अंत में अरुण चतुर्वेदी ने आगंतुकों का आभार जताया .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी