डा मालती गुप्ता ने किया आग और पानी पोस्टर का विमोचन
० आशा पटेल ०
जयपुर- राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस को अब विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में अपनाया जाने लगा है। इस दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान प्रदेश की प्रथम M.ch.डिग्री प्राप्त,प्लास्टिक सर्जन एवं शहर में मानव त्वचा को सुरक्षित रखने की तकनीक पर शोध करने वाली विश्व की एकमात्र शख़्सियत , हमारे राजस्थान की गौरव डॉ. मालती गुप्ता की महत्वपूर्ण कविता “पानी और आग”, जो शीघ्र ही कई भाषाओं में अनुवादित होने जा रही है
जयपुर- राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस को अब विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में अपनाया जाने लगा है। इस दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान प्रदेश की प्रथम M.ch.डिग्री प्राप्त,प्लास्टिक सर्जन एवं शहर में मानव त्वचा को सुरक्षित रखने की तकनीक पर शोध करने वाली विश्व की एकमात्र शख़्सियत , हमारे राजस्थान की गौरव डॉ. मालती गुप्ता की महत्वपूर्ण कविता “पानी और आग”, जो शीघ्र ही कई भाषाओं में अनुवादित होने जा रही है
के पोस्टर का विमोचन , स्पंदन महिला साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान जयपुर में किया गया ।जन जागृति अभियान के इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मालती ने अपनी कविता का पाठ किया ।स्पंदन महिला साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान जयपुर की ओर से डॉ. मालती गुप्ता को उनके महत्वपूर्ण शोध के लिए हार्दिक बधाई और अभिनन्दन किया गया।
टिप्पणियाँ