कांग्रेस ने राहुल गाँधी के समर्थन में काली पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया

० संवाददाता द्वारा ० 
राहुल गाँधी के विरूद्ध भाजपा ने षड्यंत्र रचकर संसद सदस्यता निरस्त करवाई जबकि राहुल गाँधी देश के लोगों की आवाज उठा रहे हैं एवं देश के लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा बैंकों से लेकर भागने वाले लोगों को भारत सरकार वापस क्यों नहीं लाई, प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होंने प्रश्न किया कि नीरव मोदी एवं ललित मोदी देश का पैसा लेकर भाग गये, उन्हें वापस लाने के लिये केन्द्र सरकार ने क्यों अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की ।
जयपुर । राहुल गाँधी की निडर एवं समझौताविहीन राजनीति के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेसजनों ने काली पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया । सत्याग्रह में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीमती अमृता धवन सहित राजस्थान सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये ।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि देश में जिस प्रकार का माहौल है लोकतंत्र के लिये चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है, विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सिर्फ यह सवाल किया था कि प्रधानमंत्री एवं उद्योगपति अडानी का क्या रिश्ता है तथा अडानी की कम्पनियों में 20 हजार करोड़ रूपया कहां से आया है। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से पूछे गये सवालों के कारण भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द करवाकर उनके द्वारा उठाये गये प्रश्नों से बचने की कुचेष्टा की है। उन्होंने कहा राहुल गाँधी की दादी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी तथा पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी ने देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिये अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी देश में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने की बात करती है, लोगों की दुःख तकलीफें दूर करने के लिये जनता की आवाज केन्द्र सरकार के सामने उठाते हैं, किसानों की बात करते हैं, युवाओं की बात करते हैं तथा संविधान का अनुसरण हो यह बात करते हैं, ऐसे नेता के विरूद्ध भाजपा ने षड़यंत्रपूर्वक संसद सदस्यता रद्द करने का कार्य किया है जिसकी जितनी निन्दा की जाये कम है।

 उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे ना डरे हैं, ना झुकेंगे, सत्य के मार्ग पर चलेंगे, चाहे उन्हें कितनी भी यातनायें दी जायें अथवा उन्हें जेल में डाल दिया जाये। उन्होंने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है किन्तु पराजित नहीं किया जा सकता है, इसलिये राहुल गाँधी की सदस्यता भी बहाल होगी और सुप्रीम कोर्ट से भी हमें न्याय मिलेगा तथा राहुल गाँधी संसद में केन्द्र सरकार से वह सभी प्रश्न पूछेंगे जिनके 9 साल से भाजपा की सरकार जवाब नहीं दे रही है ।

डोटासरा ने कहा कि राहुल गाँधी के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मौन सत्याग्रह रखा है तथा आगे भी जो लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जायेगी उसमें सभी कांग्रेसजन राहुल गाँधी के समर्थन में खड़े होकर सत्य के मार्ग पर चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की निगाहें कांग्रेस पार्टी की ओर है तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी राजस्थान सहित छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एंव तेलंगाना में सरकार बनायेगी, साथ ही वर्ष 2024 में केन्द्र की सत्ता से भाजपा की विदाई सुनिश्चित होगी ।

मीडिया को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि राहुल गाँधी के विरूद्ध भाजपा ने षड्यंत्र रचकर संसद सदस्यता निरस्त करवाई जबकि राहुल गाँधी देश के लोगों की आवाज उठा रहे हैं एवं देश के लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा बैंकों से लेकर भागने वाले लोगों को भारत सरकार वापस क्यों नहीं लाई, प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होंने प्रश्न किया कि नीरव मोदी एवं ललित मोदी देश का पैसा लेकर भाग गये, उन्हें वापस लाने के लिये केन्द्र सरकार ने क्यों अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूती से मुद्दे उठायेगी तथा जिस प्रकार कर्नाटक में भाजपा को हराया है 

उसी तरह कांग्रेस पार्टी आने वाले चार राज्यों के चुनावों में भाजपा को हरायेगी तथा 2024 में लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराकर केन्द्र की सत्ता से भाजपा सरकार को विदा करेगी । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 13 जुलाई प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्षगण की कार्यशाला आयोजित होगी। कार्यशाला को राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वाणी का डिक्टेटर – कबीर