देश की राजधानी दिल्ली में मनाई गई हुल दिवस
० योगेश भट्ट ०
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सोरेन द्वारा हुल दिवस की व्याख्या करते हुए हुल दिवस की महत्व एवम आज की परिदृष्य में युवा की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कमल किस्पोट्टा द्वारा पैसा कानून पर अपनी बात रखते हुए कानून की जरूरत और इतिहास पर प्रकाश डाला और पैसा कानून के नियमावली राज्यों सरकारों को बनाने की जरूरत पर ध्यान देने कि बात पर जोर दिया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंगल मरांडी द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ