राजस्थान कांग्रेस ने सोशल मीडिया सदस्यता अभियान के लिए फोन नम्बर लाँच किया

० संवाददाता द्वारा ० 
भाजपा के झूठ को ऊजागर करने के लिए समसामयिक मुद्दों की पूर्ण जानकारी बताकर आमजन को सच का आईना दिखाये और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना है ।एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया सदस्यता अभियान के लिए 9694156200 फोन नम्बर लाँच किया,

जयपुर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफार्म्स विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर के इन्दिरा गाँधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सोशल मीडिया सदस्यता अभियान की शुरूआत भी की गई। एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया सदस्यता अभियान के लिए 9694156200 फोन नम्बर लाँच किया, जिस पर मिस्ड कॉल के माध्यम से सदस्यता अभियान में भाग लिया जा सकता है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की जनकल्याणकारी सरकार जनहित में अच्छे फैसले और योजनाओं का निर्माण कर प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुँचा रही है। उन्होंने राजस्थान में चल रही कांग्रेस सरकार को प्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार पुन: बनेगी और प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की मेहनत से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा। उन्होंने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा के झूठ को ऊजागर करने के लिए समसामयिक मुद्दों की पूर्ण जानकारी बताकर आमजन को सच का आईना दिखाये और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना है ।

बैठक में एआईसीसी की सचिव व राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन ने मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव पारित करवा कर दो मिनट का मौन रखवाया और कहा कि मोदी सरकार की यह सबसे बड़ी नाकामी है, मोदी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए । प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमेन सुमित भगासरा ने कहा कि सोशल मीडिया विभाग के सदस्यता अभियान को प्रारम्भ करने का मकसद ऐसे लोगों को पार्टी से जोड़ना है जो बिना किसी पद की लालसा के संगठन को अपना सहयोग देना चाहते है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया विभाग द्वारा शीघ्र ही सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा ।

सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी सौरभ राय ने विभाग की राष्ट्रीय चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत का संदेश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए विभाग की राष्ट्रीय टीम प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगी । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता आर. सी. चौधरी, रामसिंह कस्वां, राजेन्द्र यादव, सोशल मीडिया नेशनल कॉर्डिनेटर विपिन यादव, नितिन अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रदेश कॉर्डिनेटर प्रतीक सिंह, विक्रम स्वामी, अनुपम शर्मा, डॉ. संजीव राजपुरोहित, सुश्री रंजना साहू सहित प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षगण उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर