बुन्देलखण्ड के लोक गायक व अभिनेता संजू शबनम जन मानस के कल्याण के लिये करेगे पदयात्रा

० संत कुमार गोस्वामी ० 
मुंबई - बुन्देलखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक व अभिनेता संजू शबनम जन मानस के कल्याण सुख सम्म्रद्धी खुशहाली व समस्त कलाकार समाज को ऐक जुट करने के लिये  करेगे पदयात्रा / संजू शबनम ने बताया कि सभी जन मानस व कलाकार समाज की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिये 80km छतरपुर से पन्ना की यात्रा करेगे। बुन्देलखण्ड मे समस्त कलाकार जोडो यात्रा के माध्यम से कलाकारो को जोडने का प्रयास करेगे। 

उन्होने बताया कि उन्हे पूरा विश्वास है, कि कलाकार एक साथ एक जुट होकर एक साथ आयेगे। उन्होंने चर्चा के दोरान कहा कि बुन्देलखण्ड मे बेहतरीन आर्टिस्ट तो है, ही और बॉलीवुड को बुन्देलखण्ड ने कई दिग्गज अभिनेता दिये है साथ बुन्देलखण्ड मे भव्य लोकेशन भी है। जहां बम्बई बॉलीवुड से बडे बडे प्रोडक्शन आकर फिल्में बना रहे। लेकिन बुन्देलखण्ड के कलाकारो को बहुत कम पैमाने पर काम मिलता है।  उन्होने बताया कि बुन्देली सिनेमा को ऐक बेहतरीन स्कोप मिले अच्छा बुन्देली सिनेमा बने।

 इसकी पहल भी संजू शबनम ने की है अंत मे उन्होने कहा, कि बम्बई बॉलीवुड मे जो बडे बडे डायरेक्टरो व अभिनेताओ के साथ काम करके अनुभव मिला वो सदैव हम अपने साथ रखेगे।  संजू शबनम की पदयात्रा का समर्थन बॉलीवुड इन्डस्ट्री भी कर रही। राजा बुन्देला अभिनेता व किफ खजुराहो के संचालक खुल के समर्थन करते नजर आये।

 इनके साथ आरिफ शहडोली अभिनेता, शैलेज जी अभिनेता, संदीप मिश्रा जी डॉयरेक्टर निहारिका तिवारी जी ऐक्ट्रेस और भी कई हस्तियां पदयात्रा का समर्थन करती नजर आई। साऊथ फिल्मो के अभिनेता विजय त्रिवेदी जा भी समर्थन करते नजर आये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर