दिल्ली जल बोर्ड के लापरवाह अधिकारी दे रहे हैं हादसों को दावत : सोलंकी
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली-मधु विहार ,महाराणा प्रताप द्वार के पास जल बोर्ड द्वारा डीप सीवर सिस्टम लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं घट चुकी है परंतु जलबोर्ड ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाइ नही किया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पालम इलाके के पच्चीस कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि कई बार दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को लिखित प्रार्थना कर चुके है कि इसे तत्काल पूर्ण कर रास्ता ठीक करवाया जाए परंतु अभी तक गड्ढा जस का तस बना हुआ है जो बरसात के कारण रास्ता कट कट कर गड्ढा और बड़ा होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिन भर में मुहल्ले से निकास का एक ही रास्ता होने के कारण हजारों लोग गाड़ियों से इसी रास्ते से आते जाते है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटन हो सकती है। सोलंकी ने प्रशासन एवम जल बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि इस कार्य को सम्माप्त कर तत्काल गड्ढे को पाट दिया जाय ताकि लोगों की अटकी प्राण पुनः वापस आ सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कामों को पूरा करने की मियाद पैंतालिस दिन की होती है जब कि इस कार्य को शुरू किए दस महीने बीत चुके है। लेकिन इस मामले पर संज्ञान लेने वाला कोई नही है।
टिप्पणियाँ