राजस्थान कांग्रेस की जम्बो कार्यकारिणी घोषित
० आशा पटेल ०
जयपुर। लंबी मैराथन चर्चा के बाद कांग्रेस ने चुनावी साल में जंबो प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 48 महासचिव, 21 उपाध्यक्ष, 121 सचिव बनाए हैं। 25 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदोंं पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। जून में 85 सचिवों की नियुक्ति रोकने के बाद अब फिर से पुराने नामों को बरकरार रखते हुए 121 सचिवों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी में और भी नियुक्तियां होनी हैं। उनकी लिस्ट भी जल्द जारी होने वाली है।
मौजूदा प्रदेश कार्यकारिणी में केवल 39 पदाधिकारी ही थे। सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त से ही जिलाध्यक्षों के पद खाली चल रहे थे। बीच में 12 जिलाध्यक्ष पहले बनाए गए थे। इन 21 नेताओं को बनाया उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह, नसीम अख्तर इंसाफ, गजराज खटाना, हाकम अली खान, घनश्याम मेहर, भरतराम मेघवाल, जगदीश चंद्र जांगिड़, मंजू मेघवाल, वीरेंद्र बेनीवाल, हीरालाल दरांगी, हंगामी लाल मेवाड़ा , कैलाश मीणा, रतन देवासी, रामविलास चौधरी, रमेश खंडेलवाल, सुनील शर्मा, जगतार सिंह कंग, समरजीतसिंह , रफीक मंडेलिया, राजकुमार जयपाल और दर्शन सिंह।
ललित तूनवाल प्रदेश संगठन महासचिव-ललित तूनवाल को प्रदेश का संगठन महासचिव नियुक्त किया गया है। ललित तूनवाल अब तक प्रदेश सचिव थे। उधर, सीताराम अग्रवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है। 48 नेताओं को बनाया प्रदेश महासचिव-प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी ,जियाउर रहमान, जसवंत गुर्जर, आर सी चौधरी , स्वर्णिम चतुर्वेदी, विशाल जांगिड़, देशराज मीणा, फूल सिंह ओला, राजेंद्र मूंड , प्रतिष्ठा यादव, राखी गौतम, महेंद्र सिंह गुर्जर, प्रशांत शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, रामसिंह कस्वा, चेतन डूडी, मोहन डागर, रोहित बोरा,
सुदर्शन सिंह रावत, मनोज मेघवाल, अजीत सिंह यादव, इंद्राज सिंह गुर्जर, गणेश घोघरा, पूसाराम गोदारा, अमित धारीवाल, विक्रम सिंह शेखावत, लाल सिंह झा, विजेंद्र सिंह सिद्धू, अमित चाचान , महेंद्र सिंह बारजोड, सुमन यादव, सफिया जुबेर, राजपाल शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा , चांदमल जैन, राजेंद्र शर्मा, हरीश चौधरी, इंदिरा मीणा, मीनाक्षी चंद्रावत, मुकेश भाकर, राजेश चौधरी, सुरेश मिश्रा, अंजना मेघवाल, संजय कुमार जाटव, शिमला देवी नायक, ओमाराम मेघवाल।
इन 121 नेताओं को बनाया प्रदेश सचिव- भूराराम सिरवी, मुकेश वर्मा, सचिन सरवटे, श्रवण राम पटेल, कैप्टन अरविंद कुमार, रघुवीर राठौड़, नरेश चौधरी, राहुल भाकर, राघवेंद्र मिर्धा, हिम्मत सिंह गुर्जर, पीएल प्रजापति, शिवलाल गोदारा, इंद्रजीत सिंह बराड़, डॉ शिखा मील बराला, मनीष मक्कासर, दयानंद बेरवाल, कैलाश पालीवाल, गब्बर सिंह मीणा, संजय यादव, सत्येंद्र मीणा, संदीप पुरोहित, ललित बोरीवाल, नारायण मेनारिया, हनुमंत सिंह शेखावत, छोटू राम मीणा, मोहित सोनी, कविता गुर्जर, राहुल तोमर, विकास नागर, मुकुल गोयल, रामलाल लील, राजेंद्र पोसवाल, गोविंदराम भार्गव,वीरेंद्र झाला, ताराचंद सैनी, योगेंद्र परमार, सुमित गर्ग, दिनेश कसवा, भीम सिंह चुंडावत, दिनेश श्रीमाली, रणधीर।
लक्ष्मण सिंह गोदारा, योगेश नागर, महेश व्यास, अयूब खान, पुष्पेंद्र, विजेंद्र सिंह महला, प्रभु दयाल सैनी, रामू राम साध, अरुण कुमावत, आनंदीलाल मीणा, एस्सार अहम, दिलीप चौधरी, रामनिवास ग्वाला, चतुर सिंह, चंद्रभान सिंह राणा, आलोक पारीक, शिवकांत नंदवाना, शंकर डंगायच, रंजना शर्मा, शंकर लाल गाडरी, गोवर्धन लाल, हिमांशु कटारा, राजेंद्र प्रसाद मीणा, हंसराज मीणा, देवकीनंदन वर्मा, सरलेश सिंह राणा, सूरज शर्मा, रामनिवास कुकण, मकबूल, बृज लाल मीणा, भूपेंद्र भारद्वाज, रामस्वरूप गुर्जर, वीरेंद्र सिंह महला।
हिम्मत सिंह चौधरी, रियाजत खान, अनिल बुरड़क, रामजी लाल शर्मा, संदीप शर्मा, अजय अग्रवाल, मालचंद राजपुरोहित, तारा बेनीवाल, रूबी खान, कल्पना भटनागर, अनीता मीणा, लीलावती वर्मा, सुनील लारा, देशराज पहाड़िया, धर्मराज, रंजीत सिंह, लोधी रवि जोशी। गिरिराज खंडेलवाल, आईदान भाटी, राहुल कुमार मीणा, मानवेंद्र बुडानिया, गगन वडिंग, रामदेवी बावरी, गोपाल लाल शर्मा, जगदीश चौधरी, शिव प्रकाश मीणा, अर्चना सुराणा, योगेंद्र कोचर, हरीश परिहार,
इन 121 नेताओं को बनाया प्रदेश सचिव- भूराराम सिरवी, मुकेश वर्मा, सचिन सरवटे, श्रवण राम पटेल, कैप्टन अरविंद कुमार, रघुवीर राठौड़, नरेश चौधरी, राहुल भाकर, राघवेंद्र मिर्धा, हिम्मत सिंह गुर्जर, पीएल प्रजापति, शिवलाल गोदारा, इंद्रजीत सिंह बराड़, डॉ शिखा मील बराला, मनीष मक्कासर, दयानंद बेरवाल, कैलाश पालीवाल, गब्बर सिंह मीणा, संजय यादव, सत्येंद्र मीणा, संदीप पुरोहित, ललित बोरीवाल, नारायण मेनारिया, हनुमंत सिंह शेखावत, छोटू राम मीणा, मोहित सोनी, कविता गुर्जर, राहुल तोमर, विकास नागर, मुकुल गोयल, रामलाल लील, राजेंद्र पोसवाल, गोविंदराम भार्गव,वीरेंद्र झाला, ताराचंद सैनी, योगेंद्र परमार, सुमित गर्ग, दिनेश कसवा, भीम सिंह चुंडावत, दिनेश श्रीमाली, रणधीर।
लक्ष्मण सिंह गोदारा, योगेश नागर, महेश व्यास, अयूब खान, पुष्पेंद्र, विजेंद्र सिंह महला, प्रभु दयाल सैनी, रामू राम साध, अरुण कुमावत, आनंदीलाल मीणा, एस्सार अहम, दिलीप चौधरी, रामनिवास ग्वाला, चतुर सिंह, चंद्रभान सिंह राणा, आलोक पारीक, शिवकांत नंदवाना, शंकर डंगायच, रंजना शर्मा, शंकर लाल गाडरी, गोवर्धन लाल, हिमांशु कटारा, राजेंद्र प्रसाद मीणा, हंसराज मीणा, देवकीनंदन वर्मा, सरलेश सिंह राणा, सूरज शर्मा, रामनिवास कुकण, मकबूल, बृज लाल मीणा, भूपेंद्र भारद्वाज, रामस्वरूप गुर्जर, वीरेंद्र सिंह महला।
हिम्मत सिंह चौधरी, रियाजत खान, अनिल बुरड़क, रामजी लाल शर्मा, संदीप शर्मा, अजय अग्रवाल, मालचंद राजपुरोहित, तारा बेनीवाल, रूबी खान, कल्पना भटनागर, अनीता मीणा, लीलावती वर्मा, सुनील लारा, देशराज पहाड़िया, धर्मराज, रंजीत सिंह, लोधी रवि जोशी। गिरिराज खंडेलवाल, आईदान भाटी, राहुल कुमार मीणा, मानवेंद्र बुडानिया, गगन वडिंग, रामदेवी बावरी, गोपाल लाल शर्मा, जगदीश चौधरी, शिव प्रकाश मीणा, अर्चना सुराणा, योगेंद्र कोचर, हरीश परिहार,
विभा माथुर, गरिमा राजपुरोहित, डिंपल राठौड़, माया सुवालका, प्रवीणा मेघवाल, शबनम गोदारा, मुस्ताक खान, अमनप्रीत सिंह, शायरी साइन, आजाद सिंह राठौड़, विक्रम बाल्मीकि, नरपत मेघवाल, सुरेंद्र लांबा, संजय आदराम मेघवाल, पूजा वर्मा, अनिल चोपड़ा, आसिफ अली और रमेश महिंद्रा। पायलट के समर्थकों को भी जगह लेकिन गहलोत गुट का दबदबा प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिलाध्यक्षों में सियासी संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। सचिन पायलट समर्थक नेताओं और विधायकों को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई है। हालांकि कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों में सीएम अशोक गहलोत समर्थकों की संख्या ज्यादा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समर्थकों को भी कार्यकारिणी में जगह मिली है।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बेटे को प्रदेश महासचिव और समर्थक को जिलाध्यक्ष बनाया यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बेटे अमित धारीवाल को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। शांति धारीवाल बेटे को अपना सियासी वारिस घोषित कर चुके हैं, अमित धारीवाल टिकट के भी दावेदार हैं। धारीवाल के समर्थक रवींद्र त्यागी को कोटा शहर का जिलाध्यक्ष बनाया है, पहले भी त्यागी ही जिलाध्यक्ष थे। कांग्रेस ने 25 जिलाध्यक्ष बनाए, जयपुर ग्रामीण से जिलाध्यक्ष बनने वाले गाेपाल मीणा एकमात्र विधायक
कांग्रेस ने 25 जिलाध्यक्ष बनाए हैं, उनमें जमवारामगढ़ से विधायक गोपाल मीणा को जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया है। गोपाल मीणा अकेले विधायक हैं जिन्हें जिलाध्यक्ष बनाया है। बांसवाड़ा में रमेश पांडेय, भरतपुर में दिनेश सूपा, भीलवाड़ा से अक्षय त्रिपाठी, बीकानेर ग्रामीण से बिशना राम सियाग, बूंदी से सीएल प्रेमी, चित्तौड़गढ़ से भेरूलाल चौधरी,चूरु से इंद्राज खीचड़, धौलपुर में साकेत बिहारी शर्मा, डूंगरपुर में वल्लभराम पाटीदार, श्रीगंगानगर में अंकुर मगलानी,हनुमानगढ़ सुरेंद्र दादरी को जिलाध्यक्ष बनाया है।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बेटे को प्रदेश महासचिव और समर्थक को जिलाध्यक्ष बनाया यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बेटे अमित धारीवाल को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। शांति धारीवाल बेटे को अपना सियासी वारिस घोषित कर चुके हैं, अमित धारीवाल टिकट के भी दावेदार हैं। धारीवाल के समर्थक रवींद्र त्यागी को कोटा शहर का जिलाध्यक्ष बनाया है, पहले भी त्यागी ही जिलाध्यक्ष थे। कांग्रेस ने 25 जिलाध्यक्ष बनाए, जयपुर ग्रामीण से जिलाध्यक्ष बनने वाले गाेपाल मीणा एकमात्र विधायक
कांग्रेस ने 25 जिलाध्यक्ष बनाए हैं, उनमें जमवारामगढ़ से विधायक गोपाल मीणा को जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया है। गोपाल मीणा अकेले विधायक हैं जिन्हें जिलाध्यक्ष बनाया है। बांसवाड़ा में रमेश पांडेय, भरतपुर में दिनेश सूपा, भीलवाड़ा से अक्षय त्रिपाठी, बीकानेर ग्रामीण से बिशना राम सियाग, बूंदी से सीएल प्रेमी, चित्तौड़गढ़ से भेरूलाल चौधरी,चूरु से इंद्राज खीचड़, धौलपुर में साकेत बिहारी शर्मा, डूंगरपुर में वल्लभराम पाटीदार, श्रीगंगानगर में अंकुर मगलानी,हनुमानगढ़ सुरेंद्र दादरी को जिलाध्यक्ष बनाया है।
जयपुर शहर में आरआर तिवारी, जयपुर ग्रामीण में गोपाल लाल मीणा, जालौर में भंवरलाल मेघवाल, झुंझुनू में दिनेश सुंडा, करौली में शिवराज मीणा, कोटा शहर में रविंद्र त्यागी, कोटा ग्रामीण में भानु प्रताप सिंह, पाली में अजीज दर्द, सिरोही में आनंद कुमार जोशी,सवाई माधोपुर में गिरिराज सिंह गुर्जर, प्रतापगढ़ में भानु प्रताप सिंह,टोंक में हरी प्रसाद बैरवा,उदयपुर शहर में फतेह सिंह राठौड़ और उदयपुर ग्रामीण में कचरू लाल चौधरी को जिलाध्यक्ष बनाया है।
टिप्पणियाँ