वित्तीय साक्षरता पर विद्यार्थियों हेतु रिज़र्व बैंक जयपुर ने की राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी
जयपुर। भारत को 01 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य में सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुवात ब्लॉक स्तर से हुई जिसका आयोजन मई 2023 के दौरान किया गया, फिर ब्लॉक स्तर की विजेता टीमों के लिए जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन जून 2023 में किया गया।
राज्य की 33 जिलों की विजेता टीमों के लिए राज्य स्तरीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन यहाँ होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया गया। इस प्रश्नोत्तरी का उद्घाटन रोहित पी. दास, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चित्रा गुप्ता, विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, सुशील सिंघल, उपमहाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, विकास अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, डॉ. मुकेश कुमार शर्मा, उपमहाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर सहित भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, नाबार्ड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंकके वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी में महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, भीनमाल (जालोर) की अदया वाजपेयी व कपिल सुखड़िया, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, लसाड़िया (उदयपुर) के प्रेम सिंह राजपूत व चिराग गर्ग, एवं महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, लुहारिया (प्रतापगढ़) की इशविता सेठी व कुबेर सिंह राठौर ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। राज्य स्तर की विजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में ₹20,000/-,₹15,000/- एवं ₹10,000/- राशि दी गई। इसके पश्चात राज्य स्तर की प्रथम विजेता टीम अंचल स्तरीय प्रश्नोत्तरी और अंचल स्तर की प्रथम विजेता टीम राष्ट्रीय स्तरीय प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लेंगी।
टिप्पणियाँ