SuperIsHere कैम्पेन ने स्मार्ट निवेश वाले सुपर ऐप का अनावरण किया
मुंबई : एंजेल वन ने SuperIsHere कैम्पेन लॉन्च किया है। यह कैम्पेन एआई से पावर्ड है, जो देश के करोड़ों लोगों को उनकी निधि-निर्माण की यात्रा में एंजेल वन सुपर ऐप की मदद से डाटा और टेक्नोलॉजी की ताकत का इस्तेमाल करने के लिये प्रोत्साहित एवं सशक्त करना चाहता है। यह कैम्पेन सुपर ऐप के अनोखे और बेहद जरूरी फीचर्स जैसे कि गति, सुरक्षा एवं भरोसेमंद अनुभव पर भी रोशनी डालता है।
स्वीडन के जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक एंडर्स फोर्समैन के संचालन में SuperIsHere कैम्पेन निवेशकों, व्यापारियों और इच्छुक लोगों को बताता है कि सुपर ऐप प्लेटफॉर्म अब निवेश की विविधतापूर्ण यात्रा के लिये उपलब्ध है। सुपर ऐप को ग्राहक पर केन्द्रित होकर बनाया गया है और इसी कारण से ब्राण्ड पर 1.5 करोड़ भारतीयों का भरोसा है। इंफ्लूएंसर्स के साथ भागीदारियों, सोशल मीडिया पोस्ट्स, बिजनेस चैनलों, न्यूज चैनलों, गूगल, मेटा विज्ञापनों, ओटीटी, आदि के माध्यम से, टेक्नोलॉजी से पावर्ड यह कैम्पेन बताता है कि जनरेशन जेड और मिलेनियल्स निवेश के निजी एवं सरल अनुभव के लिये सुपर ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। सुपरऐप के अनुभव को टीयर 2, टीयर 3 और उनसे आगे के शहरों में लाने के लिये कंपनी ने बड़े पैमाने पर ऐक्टीवेशन प्रोग्राम की योजना भी बनाई है।
एंजेल वन के चीफ ग्रोथ ऑफिसर प्रभाकर तिवारी ने कहा, “हमारा मिशन हर भारतीय निवेशक को एंजेल वन सुपर ऐप से सशक्त करना और सभी स्तरों पर निवेश एवं व्यापार का सहज एवं टेक्नोलॉजी से उन्नत अनुभव देना है। हमने ग्राहक की जरूरतों को शामिल करने के लिये व्यापक डेटा का इस्तेमाल किया है और इस प्रकार हम ऐप के भीतर की तैयार यात्राओं के लिये समर्थ हुए हैं। SuperIsHere कैम्पेन के माध्यम से हम एंजेल वन सुपर ऐप के फायदे दिखा रहे हैं और हमारा लक्ष्य ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना तथा अनछुए बाजारों में विस्तार कर ऑर्गेनिक तरक्की को बढ़ावा देना है।”
स्वीडन के जाने-माने डायरेक्टर्स में से एक एंडर्स फोर्समैन के संचालन में SuperIsHere कैम्पेन निवेशकों, व्यापारियों और इच्छुक लोगों को बताता है कि सुपर ऐप प्लेटफॉर्म अब निवेश की विविधतापूर्ण यात्रा के लिये उपलब्ध है। सुपर ऐप को ग्राहक पर केन्द्रित होकर बनाया गया है और इसी कारण से ब्राण्ड पर 1.5 करोड़ भारतीयों का भरोसा है। इंफ्लूएंसर्स के साथ भागीदारियों, सोशल मीडिया पोस्ट्स, बिजनेस चैनलों, न्यूज चैनलों, गूगल, मेटा विज्ञापनों, ओटीटी, आदि के माध्यम से, टेक्नोलॉजी से पावर्ड यह कैम्पेन बताता है कि जनरेशन जेड और मिलेनियल्स निवेश के निजी एवं सरल अनुभव के लिये सुपर ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। सुपरऐप के अनुभव को टीयर 2, टीयर 3 और उनसे आगे के शहरों में लाने के लिये कंपनी ने बड़े पैमाने पर ऐक्टीवेशन प्रोग्राम की योजना भी बनाई है।
एंजेल वन के चीफ ग्रोथ ऑफिसर प्रभाकर तिवारी ने कहा, “हमारा मिशन हर भारतीय निवेशक को एंजेल वन सुपर ऐप से सशक्त करना और सभी स्तरों पर निवेश एवं व्यापार का सहज एवं टेक्नोलॉजी से उन्नत अनुभव देना है। हमने ग्राहक की जरूरतों को शामिल करने के लिये व्यापक डेटा का इस्तेमाल किया है और इस प्रकार हम ऐप के भीतर की तैयार यात्राओं के लिये समर्थ हुए हैं। SuperIsHere कैम्पेन के माध्यम से हम एंजेल वन सुपर ऐप के फायदे दिखा रहे हैं और हमारा लक्ष्य ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना तथा अनछुए बाजारों में विस्तार कर ऑर्गेनिक तरक्की को बढ़ावा देना है।”
एंजेल वन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिनेश ठक्कर ने कहा, “हमने इस साल की शुरुआत में सुपर ऐप का 100% रोल-आउट पूरा किया है। इसे इस गहरी समझ के साथ बनाया गया है कि मोबाइल ऐप्स किस तरह से हमारी जिन्दगी का जरूरी हिस्सा हैं और यह बात निवेशकों तथा व्यापारियों पर भी लागू होती है। SuperIsHere कैम्पेन हमारे सुपरऐप के लिये पूरे भारत में जागरुकता और आकर्षण निर्मित करेगा।”
एंजेल वन सुपर ऐप एक वन-स्टॉप शॉप है, जो ऑनलाइन व्यापार एवं निवेश, डायरेक्ट म्युचुअल फंड्स, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड्स, एनसीडी, आदि की पेशकश करती है और यह इच्छुक लोगों, व्यापारियों तथा निवेशकों समेत ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। यह बिना किसी परेशानी के खाता खोलना और एक क्लिक में बैंक अपडेशन सुनिश्चित करता है। खाता खोलने पर ग्राहक को एक निजी होम पेज मिलता है, एक टैप में हर चीज तक पहुँच मिलती है,
चार्टिंग और ऑर्डर प्लेसमेंट ज्यादा तेजी से होता है और शुल्कों के पहले ही दिखने के साथ पारदर्शिता का उच्चतम स्तर मिलता है। डेटा को पीएण्डएल, फंड्स और ऑर्डर की स्थिति के लिये पिछले सिंक के आधार पर ऑफलाइन मोड में एक्सेस किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ