एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - रियलमी स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश किए, जिनके मूल्य क्रमशः 17499 रुपये और 3699 रुपये से शुरू होते हैं मिड-रेंज का ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, रियलमी 11 5जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ आता है जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसमें 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज़ 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है जो उपयोगकर्ताओं को चार्जिंग का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता है।

120 हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले यूज़र्स को बहुत स्मूथ विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें प्रीमियम डिटेल्स पर ध्यान देते हुए उत्कृष्ट ग्लोरी हैलो डिज़ाइन दिया गया है। इसमें 16जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। रियलमी 11 5जी दो खूबसूरत रंगों: ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है।

रियलमी 11एक्स 5जी में 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करने वाला 64 मेगापिक्सल का कैमरा है, और 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ 33वॉट का सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है। यह मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100+ 5जी चिपसेट पर चलता है। इसमें 16जीबी तक डायनामिक रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। स्टाइल बढ़ाने के लिए इसमें एस-कर्व ग्रेडिएंट डिज़ाइन है, जबकि 7.89 मिमी अल्ट्रा-स्लिम बॉडी इसे स्लीक और मॉडर्न रूप देती है। रियलमी 11एक्स 5जी दो बेहतरीन रंगों: पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स 6जीबी+128जीबी एवं 8जीबी+128जीबी में आता है।

 रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में अपनी श्रेणी में पहली बार कोएक्सिअल ड्युअल ड्राइवर्स (11 मिमी + 6 मिमी) दिये गये हैं। इसके अलावा इसमें 50डेसिबल का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, 4000हर्ट्ज़ का अल्ट्रा-वाइडबैंड नॉइज़ कैंसलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसलेशन जैसी आधुनिक विशेषताएँ भी हैं। इसमें हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफ़िकेशन, एलडीएसी एचडी ऑडियो कोडेक, पर्सनालाइज्ड ऑडियो एल्गोरिदम और एक इमर्सिव 360° स्पेसियल ऑडियो अनुभव भी मिलता है। रियलमी बड्स एयर 5 प्रो दो शानदार रंगों - एस्ट्रल ब्लैक और सनराइज बेज़ में उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ