स्वतंत्रता सेनानी झगरू गोंड मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट 20 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल

० योगेश भट्ट ० 
उदालगुरी। उदालगुरी जिले के भूतियाचांग चाय बागान के फुटबाल मैंदान में स्वतंत्रता सेनानी झगरू गोंड मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। आधुनिक इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एस एस बी के कमांडेंट टोपेस्वर संबित राउत ने फुटबाल टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की। उदालगुरी जिले के अतिरिक्त जिला आयुक्त कुलदीप हजारिका ने झंडा फहराया तडूपरांत भूतियाचांग चाय बागान के प्रबंधक प्रांजल बरठाकुर ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरूआत किया। उसके बाद मैदान में खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। 
सभी आए अतिथियों को परंपरीक गमछा और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर आधुनिक इंडिया फाऊंडेशन के अध्यक्ष डी के चौहान भी मौजूद रहे। मैदान में हजारों की संख्या में लोग मैच देखने आए थे. खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेरा संकल्प है कि केंद्रीय खेल मंत्री से बात कर स्टेडियम के विकास के लिए विशेष बजट उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान पार्षद राकेश चौधरी, रेंजर अरुण शर्मा सहित शहर के प्रबुद्ध लोग भी मौजूद रहे.
टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष इसप्रधान तांती ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला स्वतंत्रता सेनानी झगरू गोंड मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट जिसमे कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं । 18 अगस्त तक रोजाना 2 मैच खेले जाएंगे। 20 अगस्त तक होने वाले मैच में बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट स्कोरर को सम्मानित किया जाएगा। विजेता टीम को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर