6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर,स्कूल स्टूडेंट्स के लिए 22 देशों की 62 फिल्में.
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर -62 में से 42 शॉर्ट फिक्शन और शॉर्ट एनीमेशन और 20 फ़िल्में फुल लेंथ फ़िल्में है. फुल लेंथ में द ईयर ऑफ़ ब्लुजम (The Year Of Blossom), अ समर विदाउट फ़ायरफ्लाइस (A Summer without Fireflies) और जो बियोंड Go Beyond) चायना से, मोमो इन दुबई (Momo In Dubai0 टीटू अम्बानी (Titu Ambani), चिड़ियाखाना (THE ZOO (Chidiakhana) मुझे स्कूल नहीं जाना (Mujhe School Nahi Jaana), काजी (Kazi) भारत से, हेड स्पेस (Headspace दक्षिण अफ्रिका से,स्टूडेंट्स सिनेप्रेमियों के लिए 24 से 26 अगस्त तक आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और 16 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर के 9 स्कूलों में आयोजित होने जा रहा है। स्कूल स्टूडेंट्स के लिए देश दुनियां की अलग- अलग विषयों पर आधारित 22 देशों की 62 फ़िल्में दिखाने का मकसद है की बच्चों को दुनियांभर की बेहतरीन कहानियां देखने को मिले. ये फ़िल्में केवल मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञान ही नहीं प्रदान करती है बल्कि बच्चों के दिल और दिमाग में कुतूहल, सवाल, जिगयासा भी पैदा करती है. कुछ फ़िल्में ऐसी भी रखी गयी है
जो समझ में नाहीं आये तो कुछ फ़िल्में ऐसी भी चुनी गयी है जो सवाल खड़ा करना सिखाती है, तो कुछ फ़िल्में साइलेंट फ़िल्में है तो कुछ समाज के जवलंत मुद्दों को कुरेदती है तो कुछ फ़िल्में मानसिक योग और मेडिटेशन और मन में शांति स्थापित करने का तो कुछ फ़िल्में नॉलेज प्रदान करने का काम करती है. इस तरह बच्चों का मानसिक तनाव कम करते हुए उनके दिमाग को स्ट्रेस फ्री करते हुए रचनात्मकता को बढ़ावा देती है. मुख्य रूप से बच्चो का बौद्धिक विकास इन फिल्मों को दिखाने का मुख्य अजेंडा है जो आजकल बहुत कम मिलता है.
फेस्टीवल का आयोजन हन रोज के दिवंगत बेटे आर्यन रोज की याद में हर साल अगस्त माह में आर्यन रोज फाउंडेशन, लार्जेस्ट एण्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - जिफ द्वारा किया जाता है. सभी फ़िल्में निशुल्क दिखाई जाएगी. इन फिल्मों का चयन देश विदेश के नामी फिल्मकारों और ऑस्कर विजेताओं ने किया है.
फेस्टिवल शहर के अलग – अलग स्कूलों में होंगे। गौरतलब है कि फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम जगतपुरा स्थित जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल में 24 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी। 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कूलों - जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल, डॉल्फिंस हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर, निर्माण नगर, जगतपुरा], सुबोध पब्लिक स्कूल, रावत स्कूल प्रताप नगर, ज्ञान आश्रम और सेंट विल्फ्रेड स्कूल मानसरोवर और मयूर स्कूलस के ओडिटोरियंस में आयोजित होगा. कई स्कूल में आसपास के सरकारी स्कूल्स, NGO'S और आंगनबाड़ी के बच्चे भी फ़िल्में देखने का लुत्फ़ उठा सकेंगे.
फेस्टिवल शहर के अलग – अलग स्कूलों में होंगे। गौरतलब है कि फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम जगतपुरा स्थित जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल में 24 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी। 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कूलों - जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल, डॉल्फिंस हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर, निर्माण नगर, जगतपुरा], सुबोध पब्लिक स्कूल, रावत स्कूल प्रताप नगर, ज्ञान आश्रम और सेंट विल्फ्रेड स्कूल मानसरोवर और मयूर स्कूलस के ओडिटोरियंस में आयोजित होगा. कई स्कूल में आसपास के सरकारी स्कूल्स, NGO'S और आंगनबाड़ी के बच्चे भी फ़िल्में देखने का लुत्फ़ उठा सकेंगे.
चुनिंदा फिल्मों का होगा प्रदर्शन 62 में से 42 शॉर्ट फिक्शन और शॉर्ट एनीमेशन और 20 फ़िल्में फुल लेंथ फ़िल्में है. फुल लेंथ में द ईयर ऑफ़ ब्लुजम (The Year Of Blossom), अ समर विदाउट फ़ायरफ्लाइस (A Summer without Fireflies) और जो बियोंड Go Beyond) चायना से, मोमो इन दुबई (Momo In Dubai0 टीटू अम्बानी (Titu Ambani), चिड़ियाखाना (THE ZOO (Chidiakhana) मुझे स्कूल नहीं जाना (Mujhe School Nahi Jaana), काजी (Kazi) भारत से, हेड स्पेस (Headspace दक्षिण अफ्रिका से, प्योरब्रेड स्पेनिस (Purebred Spanish: The Origin) स्पेन से, डियर कान्विक्टेड प्रेसिडेंट (Dear Convicted President) नीदरलैंड्स से और मदर ऑफ़ द स्टेशन (Mother of the Station) ग्रीस से है.
टिप्पणियाँ