काव्य संध्या "आजादी के तराने" आयोजित

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - देशभक्ति से ओत-प्रोत "आजादी के तराने" - काव्य संध्या हिंदुस्तानी भाषा अकादमी एवं 'हम सब साथ-साथ' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई। मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन के उपरांत राष्ट्रगान के साथ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जय सिंह आर्य की अध्यक्षता एवं प्रसिद्ध कवि विनय विनम्र की उपस्थिति में दिल्ली-एनसीआर से आमंत्रित पैंतीस से अधिक कवि-कवियित्रियों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। 

इस काव्य संध्या में अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष सुधाकर पाठक, विजय शर्मा, विनोद पाराशर, सुशील भारती ने गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज की।  मंच संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया। इसी अवसर पर अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका हिन्दुस्तानी भाषा भारती के नवीनतम अंक का विधिवत विमोचन भी किया गया। अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक ने २०१५ से लेकर वर्तमान तक अकादमी के सफर तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी