जयपुर बनेगी देश की सांस्कृतिक राजधानी - अरोड़ा
जयपुर। जयपुरवासियों को शहर की कला एवं संस्कृति से समृद्ध विरासत से रूबरू कराने और अंगदान की मुहिम से जोड़ने के उद्देश्य से जयपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) द्वारा 4 दिवसीय जेसीएफ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र एवं बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित इस फेस्टिवल में फैशन शो, टाॅक शो, आडियो विजुअल म्यूजिकल जर्नी और कबीर पर आधारित मोनो एक्ट म्यूजिकल प्ले का मंचन होगा।
मिलिंद ओक की परिकल्पना एवं निर्देशित लाइव ऑडियोविजुअल म्यूजिकल जर्नी होगी। फेस्टिवल 19 अगस्त को बॉलीवुड के 100 वर्ष पर आधारित एक लाइव ऑडियोविजुअल म्यूजिकल जर्नी बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रस्तुत की जायेगी। विश्व प्रसिद्ध इस शो की परिकल्पना और निर्देशन मिलिंद ओक द्वारा की गई है। पद्मश्री शेखर सेन द्वारा मोनोएक्ट म्यूजिकल प्ले ‘कबीर‘ का मंचन होगा। फेस्टिवल के अंतिम दिन बिड़ला ऑडिटोरियम में पद्मश्री शेखर सेन संत कबीर पर आधारित विश्व प्रसिद्ध म्यूजिकल मोनो एक्ट का मंचन करेंगे।
यह जानकारी जेसीएफ के चैयरमैन, राजीव अरोड़ा ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। जयपुर में वो सब खूबियाँ हैं जिससे यह देस की सांस्कृतिक गतिविधियों का हब बन सकता है ,राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर इसी दिशा में एक कदम है जो अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच दिखाता है । इस अवसर पर जेसीएफ की सह-अध्यक्ष, श्रीमती जयश्री पेडीवाल और सचिव अजय डाटा के अतिरिक्त संयुक्त सचिव श्रीमती भावना जगवानी; कोषाध्यक्ष अनिल बक्क्षी; सलाहकार एस.एस.भंडारी और कार्यक्रम संयोजक जे.के. जाजू भी उपस्थित थे।
राजीव अरोड़ा ने बताया कि फेस्टिवल के प्रथम दिन जवाहर कला केन्द्र में आर्गन डोनेशन पखवाड़ा के समापन के अवसर पर ‘अ वाॅक फोर अ काॅज‘ फैशन शो का आयोजन किया । इसमें वरिष्ठ सलाहकार यूरोलॉजिस्ट एवं भारत में अंगदान में अग्रणी भूमिका निभा रहे डॉ. सुनील श्रॉफ ने जयपुरवासियों को संबोधित किया। टाॅक शो में पद्म विभूषण एवं पद्मश्री एन.आर. नारायण मूर्ति करेंगे संबोधित। देश की आईटी क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी इंफोसिस के संस्थापक और पद्म विभूषण एवं पद्मश्री एन.आर. नारायण मूर्ति सम्बोधित करेंगे। इस शो में मूर्ति के साथ नैसकॉम के संस्थापक हरीश एस. मेहता और टेक महिंद्रा के सीईओ एवं एमडी, चंदर पी. गुरनानी परिचर्चा करेंगे।
मिलिंद ओक की परिकल्पना एवं निर्देशित लाइव ऑडियोविजुअल म्यूजिकल जर्नी होगी। फेस्टिवल 19 अगस्त को बॉलीवुड के 100 वर्ष पर आधारित एक लाइव ऑडियोविजुअल म्यूजिकल जर्नी बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रस्तुत की जायेगी। विश्व प्रसिद्ध इस शो की परिकल्पना और निर्देशन मिलिंद ओक द्वारा की गई है। पद्मश्री शेखर सेन द्वारा मोनोएक्ट म्यूजिकल प्ले ‘कबीर‘ का मंचन होगा। फेस्टिवल के अंतिम दिन बिड़ला ऑडिटोरियम में पद्मश्री शेखर सेन संत कबीर पर आधारित विश्व प्रसिद्ध म्यूजिकल मोनो एक्ट का मंचन करेंगे।
टिप्पणियाँ