जेकेके में एक मंच पर दिखे दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स और एंत्रप्रेन्योर्स और कलाकार
० आशा पटेल ०
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र और कम्युनिटी ड्रिमर्स के संयुक्त तत्वावधान में कला संसार के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अलंकार कला दीर्घा में होने वाली 'दी अगस्त शो' प्रदर्शनी में दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स सशक्त भागिदारी निभाई । सभी के उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया गया ।
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र और कम्युनिटी ड्रिमर्स के संयुक्त तत्वावधान में कला संसार के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अलंकार कला दीर्घा में होने वाली 'दी अगस्त शो' प्रदर्शनी में दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स सशक्त भागिदारी निभाई । सभी के उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया गया ।
राजस्थानी संस्कृति के रंग से रंगने के लिए गायन प्रस्तुति का भी आयोजन मध्यवर्ती में किया गया । इसमें समंदर खान मांगणियार की लाइव परफॉर्मेंस का आनंद उठाया । इतना ही नहीं मध्यवर्ती में वॉक फोर कॉज का आयोजन हुआ । इस फैशन वॉक में मॉडल्स डिजाइनर्स, दस्तकारों और बुनकरों के उत्पादों को स्टाइलिश तरीके से प्रेजेंट किया ।
कार्यक्रम मे कला एवं साहित्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा और मेवाड़ से निवृत्ति कुमारी बतौर अतिथि शामिल हुए। कम्युनिटी ड्रिमर्स की संध्या दिलीप ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। इनके उत्पादों की पहुंच आम लोगों तक आसान हो सकेगी। इसी के साथ ऑर्गन डोनर्स को सम्मानित किया गया व अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।
टिप्पणियाँ