सीएमए राकेश यादव नार्थन इंडिया रीजनल काउन्सिल के वाइस चेयरमैन

० आशा पटेल ० 
जयपुर = दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि नार्थन इंडिया रीजनल काउन्सिल की 64 वीं वार्षिक साधारण सभा में जयपुर से सीएमए राकेश यादव वाइस चेयरमैन एवं कोटा से सीएमए सत्य नारायण मित्तल चेयरमैन चुने गयेसीएमए राकेश यादव जयपुर चैप्टर के पूर्व मे दो बार चेयरमेन भी रह चुके है।

 रीजनल कॉउन्सिल ( 2023 2027) की प्रथम कॉउन्सिल मीटिंग में वर्ष 2023-24 के लिए कोटा के सीएमए सत्य नारायण मित्तल चेयरमैन सीएमए राकेश यादव वाइस चेयरमैन, सीएमए सन्तोष पन्त, सेक्रेटरी, सीएमए माधुरी कश्यप कोषाध्यक्ष के साथ सीएमए हनी सिंह, सीएमए मनीष कांडपाल व सीएमए जीवन चंद्रा को सदस्य बनाया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर