फिल्म " चक्रव्यूह" तीन भाषाओं गढ़वाली,कुमाउनीं एवं जोनसारी का प्रोमो रिलीज

० योगेश भट्ट ० 
उत्तराखण्ड-फिल्म " चक्रव्यूह" जो चार भाषाओं मे बनी है,के तीन भाषाओं गढ़वाली,कुमाउनीं एवं जोनसारी का प्रोमो फिल्म डिविजन आडिटोरियम मे रिलीज किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे प्रसिद्ध गीतकार,संगीतकार एवं लेखक प्रसुन् जोशी ,केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ,सांसद अजय टम्टा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं गणमान्य लोग पत्रकार ,
साहित्यकार,रगंकर्मी एवं उत्तराखंडी सिने जगत की बड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं | इस कार्यक्रम का मंच संचालन भी तीन भाषाओं मे अजय सिंह बिष्ट,हेम पंत एवं अमन डोभाल द्वारा किया गया | फिल्म के प्रोमो को खचाखच भरे हॉल मे उपस्थित जनसमुदाय ने बहुत सराहा  |फिल्म के सभी पात्र ,लेखिका ,निर्देशिका सुशीला रावत एवं प्रोड्यूसर संजय जोशी एवं को प्रोड्यूसर सुधीर धर के साथ साथ उत्तराखण्ड समाज के समाजसेवी नरेन्द्र लडवाल एवं के०सी० पांडे भी मौजूद रहे |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"