दिल्ली नगर निगम विद्यालयों द्वारा टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन
० इरफ़ान राही ०
नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा एडी ब्लॉक टैगोर गार्डन जे जे न -1 नगर निगम विद्यालय में आर्यभट्ट विज्ञान संग्रहालय में एक टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली नगर निगम में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर टीएलएम द्वारा उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करना तथा खेल-खेल में शिक्षण में आसान बनाना मकसद रहा। प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं निदेशक विकास त्रिपाठी ने किया विद्यालय की प्रिंसिपल अंजू सचदेवा ने सभी मुख्य अतिथियों का पौधे उपहार स्वरूप भेंट कर हार्दिक स्वागत किया ।इस कार्यक्रम में दिल्ली के 315 नगर निगम विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें 400 से अधिक टीचर्स एवं लगभग डेढ़ सौ मेंटर्स ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मिनी शर्मा अतिरिक्त निदेशक शिक्षा, सुजाता मलिक , मुक्तामय मंडल, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन हेड क्वार्टर डॉली कौर, इनके साथ राजीव और अंबुज कुमार साथ ही डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन वेस्ट जोन से नीरा , विद्यालय निरीक्षक महेश चंद्रा ,सुभाष चंद्र ,सीताराम, शकुंतला आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन और संयोजन विद्यालय निरीक्षक प्रागीलाल ने किया।दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन, सिटी एसपी जोन ,करोल बाग जोन केशव पुरम जोन ,नजफगढ़ जोन, नरेला जोन, नॉर्थ शाहदरा जोन, साउथ शाहदरा जोन , सिविल लाइंस जोन, रोहिणी जोन , वेस्ट जोन और साउथ जोन हैं जिसमें से लगभग 315 विद्यालयों ने अपने शिक्षकों द्वारा टी एल ऍम प्रदर्शनी के आयोजन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मेंटोर कुमार अखिलेश, सीमा वर्मा, अमित कुमार, अनीस सहरावत सहित अन्य नें भाग लिया आर्यभट्ट विज्ञान संग्रहालय में नगर निगम के हिंदी माध्यम अंग्रेजी माध्यम और उर्दू माध्यम के विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बहुत ही आकर्षक टी एल एम प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया।
टिप्पणियाँ