हिंदुस्तान जल्द ही भविष्य में ग्लोबल नॉलेज लीडर होगा- मुग्धा सिन्हा
नयी दिल्ली : दिल्ली स्टेट बुकसेलर्स एवं पब्लिशर्स एसोसिएशन तथा इंडियन लाइब्रेरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर राष्ट निर्माण में लाइब्रेरियन और प्रकाशक की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करने के उपरांत लाइब्रेरी विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एस. आर. रंगनाथन को श्रधान्जली अर्पित करते हुए किया गया | कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुग्धा सिन्हा-आईएएस-संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन के बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है |
सुश्री सिन्हा ने दावा किया कि हिंदुस्तान जल्द ही भविष्य में ग्लोबल नॉलेज लीडर होगा क्योंकि भारत में अपार ज्ञान भंडार, सूचनाएं एवं प्राचीन बुद्धिमता है जिसका हमारी नई पीढ़ी को लाभ मिलेगा | इस कार्यक्रम में डॉ.प्रदीप राय, कार्तिकेय राज कुशवाहा, चंद्रमणि गोसाईं, प्रो.डी.वी. सिंह, तरुण,जगदीप आहूजा, डॉ. निकिता पंडित , डॉ. शकुन्तला दहिया, डॉ. मोहन खेरडे, हिमांशु चावला आदि ने उक्त विषय पर केन्द्रित अपने-अपने विचार प्रकट किए| कार्यक्रम का समापन आई.एल.ए. के महासचिव डॉ ओ.एन.चौबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ | जबकि मंच संचालन कोमल ने किया |
टिप्पणियाँ