ब्रिक्स फोरम ने यूरेशिया पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका पर गोष्ठी आयोजित की
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली : ब्रिक्स इंटरनैशनल फोरम एवं रशियन सैंटर ने संयुक्त रूप से यूरेशिया पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की । गोष्ठी की संयोजक पूर्णिमा आनंद ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अतिथि वक्ताओं वरिष्ठतम अधिवक्ता डॉ आदिश सी. अग्रवाल,कर्नल शैलेन्द्र सिंह, कर्नल कुलदीप सिंह, डॉ देव भूषण, विक्टर गोरेलिख,मीडिया शिक्षाविद एस.एस.डोगरा, पत्रकार अमित शर्मा, टीवी एंकर सुभांगी शुक्ला, कमल मक्कड़, सीमा डोगरा ने उपस्थित लगभग पचास युवाओं के समक्ष अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
नई दिल्ली : ब्रिक्स इंटरनैशनल फोरम एवं रशियन सैंटर ने संयुक्त रूप से यूरेशिया पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की । गोष्ठी की संयोजक पूर्णिमा आनंद ने बताया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अतिथि वक्ताओं वरिष्ठतम अधिवक्ता डॉ आदिश सी. अग्रवाल,कर्नल शैलेन्द्र सिंह, कर्नल कुलदीप सिंह, डॉ देव भूषण, विक्टर गोरेलिख,मीडिया शिक्षाविद एस.एस.डोगरा, पत्रकार अमित शर्मा, टीवी एंकर सुभांगी शुक्ला, कमल मक्कड़, सीमा डोगरा ने उपस्थित लगभग पचास युवाओं के समक्ष अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
उक्त सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था कि भारत के जी-20 समूह देशों की अध्यक्षता और आने वाले दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स वार्षिक सम्मेलन में युवाओं की राष्ट्रनिर्माण तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक आर्थिक संबंधों में भागीदारी कैसे उपयोगी हो ताकि वे दुनिया की आर्थिक अशांति में सतत विकास लक्ष्य कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाने में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी समझें। साथ ही, ब्रिक्स इंटरनैशनल फोरम की संस्थापक अध्यक्षा पूर्णिमा आनंद ने चेताया कि डिजिटल युग में युवाओं को एक ही मंच के तहत आना चाहिए
ताकि वे मौजूदा आर्थिक शक्ति परिवर्तन "पश्चिम से पूर्व" में युरेशिया के विकास को तेजी से बढ़ावा देने के लिए बढ़-चढ़कर योगदान प्रदान कर सकें। इसी मौके पर विक्टर गोरेलिख-शिक्षा विभाघ्यक्ष रसियन सैंटर ने धन्यवाद ज्ञापन देने से पहले रूस में शैक्षिक-स्कालरशिप एवं कैरियर संबंधित अवसरों पर प्रकाश डाला।
टिप्पणियाँ