डीडीए द्वारा महीने भर पहले बनी सड़क की हालात जर्जर
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - मधु विहार बस स्टैंड से सेक्टर दो की ओर जाने वाली रोड संख्या 201 का अभी एक महीने पहले ही निर्माण डीडीए द्वारा किया गया था लेकिन महीने भर में ही यह रोड जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। रोड के कंकड़ छिटक रहे हैं । गाड़ियों के पहिए से कंकड़ निकल कर पास चल रहे राहगीरों को गोली की तरह लग रही है।फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने डीडीए से मांग की है कि ठेकेदार को कहकर इसे पुनः निर्माण कराई जाय तथा इस पर जल्द से जल्द विस्तृत जांच कर इसका समाधान किया जाए एवम इस कार्य से संबंधित जांच में जो कोई भी कर्मचारी/अधिकारी या संस्था या दोनो जो इस कार्य में कौताही बरती हो उस पर आवश्यक कारवाई की जाए।उपरोक्त मामलों को लेकर रणबीर सोलंकी ने मुख्य अभियंता डीडीए द्वारका, मंगलापुरी को लिखित ज्ञापन दिया , फेडरेशन के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि रोड ठीक से ना बनाने के कारण सरकार को नुकसान होता है और आम जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ता है, मामले को संज्ञान में लेते हुए अनिल कुमार अग्रवाल मुख्य अभियंता ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया एवम उन्हे समुचित कार्यवाई करने को कहा ।
टिप्पणियाँ