सही समय पर पहचान एवं उपचार से कैंसर को हराना है संभव: ओम बिरला

० आशा पटेल ० 
जयपुर। कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरूआत हो। इसके लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की शुरू हुई इस मुहिम में हम उनके साथ है। यह बात लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 20वें कैंसर विजेता दिवस समारोह में कही। शनिवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता  (सरवाईवर्स) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।

कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर ओम बिरला ने चिकित्साल्य को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी। कैंसर केयर की संरक्षिका सुनीता गहलोत ने कैेंसर विजेताओं के हौसलों की प्रशंसा करते हुए इस तरह के आयोजनो को महत्वपूर्ण बताया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, आईएएस ने कहा कि इतने कैंसर विजेताओं को एक साथ एक मंच पर आना इस चिकित्सालय के सफलता की कहानी का बया करता है। इस मौके पर चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, उपाध्यक्ष संजय कोठारी, कोषाध्यक्ष डॉ प्रेमसिंह लोढ़ा, अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक (सेवानिवृत्त), चिकित्सालय ट्रस्ट के सदस्यों सहित शहर की कई नामी हस्तियां मौजूद थी।

कैंसर विजेता एवं थिएटर आर्टिस्ट रूची गोयल की ओर नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के जरिए उन्होंने कैंसर से लड़ाई के दौरान रोगी के जीवन में आने वाले अनुभवों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कैंसर विजेता डॉ ज्योति जोशी और यश ने अपनी जीत के सफर को बताते हुए आमजन को इस रोग के प्रति जागरूक कर, इससे जुड़े भ्रमों को दूर किया। इस मौके पर 1998 के कैंसर विजेता मदन मोहन शर्मा और 2001 की कैंसर विजेता प्रेमलता सांड को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैंसर प्रभावित बच्चों एवं महिलाओं की डांस परफॉर्मेंस रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर