पत्रकार-लेखक टिल्लन रिछारिया की शोक-सभा आयोजित

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : प्रेस क्लब आॅफ इंडिया में वरिष्ठतम पत्रकार-लेखक टिल्लन रिछारिया की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गत २८ जुलाई को रतलाम में अचानक हृदय गति रूकने निधन हो गया था। स्वर्गीय रिछारिया ने कई बड़े मीडिया घरानों हिंदी एक्सप्रेस, धर्मयुग, महान एशिया, ज्ञानयुग प्रभात, करंट, बोरीबंदर, वीर अर्जुन, राष्ट्रीय सहारा, हरिभूमि, कुबेर टाइम्स, दैनिक भास्कर जैसे अलग-अलग अखबारों में काम किया। उक्त श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा, उनकी धर्मपत्नी पुष्पा रिछारिया, सुपुत्र रवि रिछारिया, लोकेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार-लेखक-साहित्यकारों ने शिरकत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन