राजस्थान उर्दू अकादमी शायर शीन काफ निज़ाम को देगी फेलोशिप

० आशा पटेल ० 
राजस्थान उर्दू अकादमी के सालाना जलसे में मशहूर लेखक, आलोचक व शायर जनाब शीन काफ निज़ाम साहब (जोधपुर) को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए फैलोशिप दी जायेगी

जयपुर । राजस्थान उर्दू अकादमी में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में अध्यक्ष अकादमी डा. हुसैन रजा खान ने बताया कि मौजूदा अकादमी का गठन राज्य सरकार ने गत वर्ष 22.अगस्त 2022 को किया था । उन्होंने अकादमी द्वारा अब तक आयोजित किये कामों का ब्यौरा दिया और बताया कि अकादमी ने अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सर सैयद अहमद खान के जन्म दिवस 17 अक्टूबर, के मौके पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया एवं 09 नवम्बर, 2022 को प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल के जन्म दिवस के अवसर पर विश्व उर्दू दिवस बनाया गया । जोधपुर व टोंक में अखिल भारतीय मुशायरों का आयोजन किया गया । 

इस वर्ष 21.फ़रवरी को अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया । 24.फ़रवरी को राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर एवं जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नाटक - "जिन लाहौर नी वेख्या ओ जन्मय ही नी" का सफल मंचन रंगायन सभागार, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया गया । 08.मार्च. को राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा जवाहर कला केन्द, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं 

साहिर लुधियानवी के जन्म दिवस के अवसर पर रंगायन सभागार, जवाहर कला केन्द, में पत्रवाचन एवं साहिर लुधियानवी के गीतों का संगीत कार्यक्रम आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त भी कई कार्यक्रम अकादमी द्वारा आयोजित किये गये एवं राजस्थान के शायरों व साहित्यकारों को वित्तीय सहायता दी गई । साथ ही जयपुर, जोधपुर, बीकानेर में अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

सचिव अकादमी डा. सगीर अहमद ने बताया कि उर्दू अकादमी के कार्यपालक बोर्ड ने राजस्थान के उर्दू जुबान व उर्दू शायरी, उर्दू नर्स निगारी, तहकीक, पत्रकारिता व उर्दू टीचिगं के क्षेत्र में विशेष सेवाओं के लिए तीन वर्षों तक 2021-2022 से वर्ष 2023-2024 तक के लिए अवार्ड देने का निर्णय लिया है । यह अवार्ड अकादमी द्वारा 14 अगस्त को आयोजित होने वाले सालाना जलसे (वार्षिक सम्मान समारोह) में दिये जायेगें । 
अध्यक्ष डा. हुसैन रज़ा खान ने यह भी बताया कि जल्द ही जोधपुर में मीर तकी मीर, मकराना में खुश्तर मकरानवी और बीकानेर में शमीम बीकानेरी पेपर सेमीनार का आयोजन किया जायेगा । कोटा, उदयपुर, फतेहपुर व धोलपुर में भी 'अदबी गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ