केन्द्र सरकार को तुरंत राहुल गाँधी की संसद सदस्यता को बहाल करना चाहिये

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की सजा पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय आम जनता के न्यायपालिका में विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा की केन्द्र सरकार ने षड़यंत्रपूर्वक एक दिवस में राहुल गाँधी की संसद से सदस्यता निरस्त की थी, अब इस निर्णय के पश्चात् केन्द्र सरकार को तुरंत राहुल गाँधी की संसद सदस्यता को बहाल करना चाहिये ।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं तथा इस लड़ाई में पूरा भारत देश राहुल गाँधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि आज फिर साबित हो गया है कि देश में सत्य की ही जीत होती है । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मानहानि प्रकरण में राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाने का निर्णय सुनते ही सभी कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गई 

तथा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कांग्रेसजनों ने उत्साहपूर्वक पटाखे चलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर विधायक रफीक खान, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, महासचिव रामसिंह कस्वा सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ