"विरोधी" ओटीटी प्लेटफार्म पर शीघ्र होगी रिलीज

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : नीरज भारद्वाज द्वारा निर्देशित वेबसीरिज "विरोधी" जिसके कुल 8 एपिसोड है ,शीघ्र ही "वाऊ सिनेमा"ओटीटी पर रिलीज होगी। गोमती आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित वेबसीरिज के निर्माता अशोक त्यागी है । इसकी कहानी उमेश कुमार और संवाद शकील अहमद ने लिखे हैं। संगीत किशोर वत्स ने दिया है, गीतकार अभिजीत मिश्रा है और उनके गीतों को आवाज दी है गायक शबाब साबरी ने। इस वेबसीरिज  की कहानी विरोध करना या कह सकते विरोधी बनना इंसान की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन कभी कभी इंसान हालातों के भंवर में फंसे के या लालच में आकर विरोधी बन जाता है।

मगर तब स्थिति बेहद शोचनीय हो जाती है कि एक इंसान परिस्थिति वश फंसने के बाद समाज ही नहीं कानून का भी विरोधी बन जाता है और एक चुनौती बन जाता है। इस वेबसीरिज के मुख्य कलाकारों में हरीश त्यागी,अशोक त्यागी, रूबीना बिश्नोई,मिस लक्षिता, राजपाल यादव,राजचौहान,डी पी धनकर, मेघना, राजेन्द्र चौहान, बाबू,मल्कीत मल्ली,आद्या आदि।

युवा निर्देशक नीरज भारद्वाज का फिल्मी सफर प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा के सानिध्य में शुरू हुआ। इन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर प्रकाश झा के साथ फिल्म "गंगाजल,अपहरण और अंजलि" में साथ काम किया। इसके अलावा अन्य निर्देशक के साथ भी काम किया। फिर कुछ समय के बाद अपने स्वतंत्र निर्देशन में 'जन्नत-ए-इश्क' और भोजपुरी में 'कुरबान प्यार के नाम, भोजपुरिया सुल्तान' आदि फिल्मों का निर्देशन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर