सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल ने किया अंतर्विध्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
० आशा पटेल ०
जयपुर । सेन्ट सॉल्जर पब्लिक स्कूल , सी स्कीम जयपुर ने अपना 17 वाँ साहिबजादा जोरावर सिंह अन्तर्विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 11 विद्यालयों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह , विशिष्ट अतिथि राष्ट्र स्तरीय हैंडबॉल खिलाड़ी एवं अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम कोच प्रियदीप सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष , सरदार जसबीर सिंह ने विद्यालय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि सरदार अजय पाल सिंह , विशिष्ट अतिथि प्रियदीप सिंह एवं कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह ने अपने विचारों से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया ।प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम मैच डी. पी . एस . एवं एम . जी.पी. एस . के बीच हुआ जिसमें डी.पी.एस. 3:0 स्कोर से विजेता टीम रही।द्वितीय मैच एस.एम.एस. व वॉरेन एकेडमी के साथ हुआ । जिसमें वॉरेन एकडेमी 15: 03 स्कोर से विजेता टीम रही।तृतीय मैच अल्फा एकेडमी एवं किड्स क्लब के बीच हुआ जिसमें अल्फा एकेडमी 4:0 स्कोर से विजेता टीम बनी । चतुर्थ मैच सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल व अपेक्स स्कूल के बीच हुआ जिसमें सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल 5:00 स्कोर से विजेता टीम रही
जयपुर । सेन्ट सॉल्जर पब्लिक स्कूल , सी स्कीम जयपुर ने अपना 17 वाँ साहिबजादा जोरावर सिंह अन्तर्विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 11 विद्यालयों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह , विशिष्ट अतिथि राष्ट्र स्तरीय हैंडबॉल खिलाड़ी एवं अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल टीम कोच प्रियदीप सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष , सरदार जसबीर सिंह ने विद्यालय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों को शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनल शर्मा ने अभिनंदन स्वर में मुक्त कंठ से सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसी शुभ अवसर पर जुनियर विंग कैटेगरी अंडर गुफ्र हेड क्वार्टर्स द्वारा राजस्थान से लगभग 2000 कैडेट्स में से सेन्ट सॉल्जर विद्यालय की एकमात्र छात्रा शिवानी शुक्ला का चयन होने पर प्रथम राजस्थान बटालियन द्वारा ₹3100 एवं विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रमाण पत्र व रू5100 देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि सरदार अजय पाल सिंह , विशिष्ट अतिथि प्रियदीप सिंह एवं कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह ने अपने विचारों से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया ।प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम मैच डी. पी . एस . एवं एम . जी.पी. एस . के बीच हुआ जिसमें डी.पी.एस. 3:0 स्कोर से विजेता टीम रही।द्वितीय मैच एस.एम.एस. व वॉरेन एकेडमी के साथ हुआ । जिसमें वॉरेन एकडेमी 15: 03 स्कोर से विजेता टीम रही।तृतीय मैच अल्फा एकेडमी एवं किड्स क्लब के बीच हुआ जिसमें अल्फा एकेडमी 4:0 स्कोर से विजेता टीम बनी । चतुर्थ मैच सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल व अपेक्स स्कूल के बीच हुआ जिसमें सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल 5:00 स्कोर से विजेता टीम रही
टिप्पणियाँ