रक्षासुत्र बाँधने के शुभ मुहुर्त उत्तम होता है

० विनोद तकियावाला ० 
नयी दिल्ली - भारत पर्व त्योहार का देश है। भले ही भारत ने चाँद के दक्षिणी छोर पर सफलता पुवर्क उतर कर विश्व में अपनी ना केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है बल्कि प्रथम देश बनने का गौरव हासिल कर लिया है!विश्व शक्ति के रूप में अग्रसर भारत को भले दुनिया सम्मान की दृष्टि से देख रहा है लेकिन हम अभी अपनी रांस्कृति व परम्परा को भुल नही सकते है। यही हमारी असली पहचान है। तभी तो हमारी संस्कृति व सभ्यता का लोहा सम्पूर्ण विश्व मानता है।इसी श्रंख्ला में पर्व त्योहार है।फिलहाल इस हफ्ते में भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बन्धन आने वाला है।लेकिन इस बार रक्षा बन्धन को लेकर एक संसय की स्थिति है कि रक्षा बन्धन के त्योहार किस दिन मनाया जाय। 

क्योकि ज्योतिष के गणना व ग्रह-नक्षत्रों ने बिगाड़ी भाई-बहन का रक्षाबंधन।इस वर्ष लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को होगी या 31अगस्त को।पंडितों की माने तो कोई 30और कोई 31बता रहे है।सर्वविदित है कि रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और इस वर्ष पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह10.58बजे से शुरू होकर 31अगस्त के प्रातः 7.05 बजे तक रहेगा। ज्योतिष का माने तो समय में थोड़ा आगे पीछे हो सकता है,क्योंकि हर पञ्चांग में थोड़ा बहुत अंतर रहता है।

रक्षाबंधन भाई का बहन के प्रति प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध कर उनकी दीर्घायु रहने के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं, ताकि विपत्ति आने के दौरान वे उनकी(अपनी बहन की)रक्षा कर सकें।राखी बांधने के बदले में भाई,अपनी बहन की हर प्रकार के अहित से रक्षा करने का वचन देते हुए पारम्परिक उपहार देते हैं। रक्षाबंधन मुख्यतः उत्तर भारत में मनाया जाता है।भारत के अतिरिक्त दूसरे देशों में जैसे- नेपाल में भी भाई बहन के प्यार का प्रतीक मानकर खूब हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

रक्षाबंधन का इतिहास पौराणिक कथाओं के अनुसार,शिशुपाल का वध करते समय श्रीकृष्ण की तर्जनी में चोट आ गई,तो द्रौपदी ने लहू रोकने के लिए अपनी साड़ी फाड़कर उनकी उंगली पर बांध दी थी,इस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन था और श्रीकृष्ण ने उनकी रक्षा करने का वचन दिया था,जिसे श्रीकृष्ण ने महाभारत में पांडवों की पत्नी द्रौपदी की चीरहरण के समय उनकी लाज बचाकर यह कर्ज चुकाया था। इस प्रकार भाई-बहन का बंधन विकसित हुआ था।उसी समय से राखी बांधने का परम्परा शुरू हुआ।

इतिहासकारों के अनुसार रक्षाबंधन की शुरुआत लगभग 6 हजार साल पहले बताई गई है।इसके कई साक्ष्य भी दर्ज हैं।रक्षाबंधन की शुरुआत की जिसमें सबसे पहला साक्ष्य रानी कर्णावती व सम्राट हुमायूँ की है। मध्यकालीन युग में राजपूत व मुस्लिमों के बीच संघर्ष चल रहा था। उस समय चित्तौड़ के राजा की विधवा रानी कर्णावती ने गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से अपनी और अपनी प्रजा की सुरक्षा का कोई रास्ता न निकलता देख हुमायूं को राखी भेजी थी, तब हुमायूं ने उनकी रक्षा कर उन्हें बहन का दर्जा दिया था।

वर्तमान में रक्षाबंधन जीवन की प्रगति और मैत्री की ओर ले जाने वाली एकता का एक बड़ा पवित्र पर्व माना जाता है।रक्षा का अर्थ है बचाव,और मध्यकालीन भारत में जहां कुछ स्थानों पर,महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी,तो वे पुरूषों को अपना भाई मानते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती थी।इस प्रकार राखी भाई और बहन के बीच प्यार के बंधन को मजबूत बनाती है और भावनात्मक बंधन को पुनर्जीवित करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर