एमएचएस के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को क्रिकेट लीग
जयपुर। एमएचएस तिलक नगर के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन महसोसा( माहेश्वरी सी. सै. स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन) द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट लीग “प्ले स्पेस, मानसरोवर” में आयोजित की जा रही हैं। महसोसा एमएचएसएम से पास आउट 25,000 से अधिक विद्यार्थियों की संस्था है जिसकी शुरुवात 2022 में हुई। संस्था के अध्यक्ष सी.ए. शरद काबरा(1986 बैच), सचिव संजीव(1986 बैच), उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल(1986 बैच) व दुर्गेश श्रीवास्तव(1986 बैच), कोषाध्यक्ष अभिषेक लाटा(2009 बैच),
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए शरद काबरा ने बताया कि इस बॉक्स क्रिकेट का आयोजन दूसरे वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस टूर्नामेंट में अलग अलग बैच से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन को 1995 बैच होस्ट कर रहा हैं जिसमें आलोक शर्मा, संजय राठी, मनोज जैन, निशांत टंडन, लोकेश अग्रवाल समन्वयक रहेंगे।
काबरा ने बताया कि 1 अक्टूबर को इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। 2 अक्टूबर की शाम इस आयोजन का समापन विधायक डॉ अशोक लाहोटी के कर कमलों से होगा। दोनों ही एमएचएस के पूर्व छात्र हैं। उन्होनें बताया कि इस आयोजन में डॉक्टर सुधीर भंडारी वाइस चांसलर राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, जयपुर और साथ ही साथ राजस्थान
एक्सिक्यूटिव राजीव नागोरी(1990 बैच) व अजय मालपानी(1993 बैच) हैं। यह संस्था हर साल दो बड़े इवेंट्स करती है, एक एलुमनाई मीट की जाती है जिसमें पुरे देश विदेश से साथी हिस्सा लेते है और साथ ही साथ इवेंट में टीचर्स का भी सम्मान किया जाता है और दूसरा बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाता है जिसमे अगल अलग बैच(अलग अलग साल से पास आउट) की टीमें हिस्सा लेती है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए शरद काबरा ने बताया कि इस बॉक्स क्रिकेट का आयोजन दूसरे वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस टूर्नामेंट में अलग अलग बैच से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस आयोजन को 1995 बैच होस्ट कर रहा हैं जिसमें आलोक शर्मा, संजय राठी, मनोज जैन, निशांत टंडन, लोकेश अग्रवाल समन्वयक रहेंगे।
काबरा ने बताया कि 1 अक्टूबर को इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। 2 अक्टूबर की शाम इस आयोजन का समापन विधायक डॉ अशोक लाहोटी के कर कमलों से होगा। दोनों ही एमएचएस के पूर्व छात्र हैं। उन्होनें बताया कि इस आयोजन में डॉक्टर सुधीर भंडारी वाइस चांसलर राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, जयपुर और साथ ही साथ राजस्थान
क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में बेस्ट कैपिटल, सुनील मालपानी, आनंद मोटर्स, क्रिस्टल ग्रुप, एस बैडमिंटन अकादमी, गंगामणि आर्ट एंड क्राफ्ट, ओम मंगलम, बब्बर ब्यूटी पैलेस जैसे प्रमुख प्रायोजकों की भागीदारी है।
टिप्पणियाँ