100 पत्रकारों, समाजसेवी और पक्षी प्रेमियों को सम्मानित किया गया

० आशा पटेल ० 
जयपुर । "बर्ड फ्रीडम डे" कैंपेन के 10 वर्ष पूरे हो गए । परिंदों की पिंजरो से आज़ादी के लिए वर्ष 2014 से गुलाबी नगरी से शुरू किया गया एक अभियान है। 10वे स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर से शुरू हुए इस अभियान को विश्व का अभियान बनाने के प्राकृतिक संयोग के उपलक्ष्य में सभी मीडिया कर्मियों और पक्षी प्रेमियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
विपिन जैन ने अपने संबोधन में बताया कि पूरे भारत में अलग अलग जगहों पर इस दिन को बर्ड फ़्रीडम के रूप में मनाया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इस अभियान में 100+ स्कूल,200+ सोशल ऑर्गेनाइजेशन और 10 लाख से ज्यादा देश विदेश के पक्षी प्रेमी जुड़े हुए है। विपिन जैन,फाउंडर बर्ड फ्रीडम डे ने बताया की इस अभियान को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया था। पिंक सिटी प्रेस क्लब में 100 पत्रकारों, समाजसेवी और पक्षी प्रेमियों को इस कैंपेन ये जुडे लोगों को सम्मानित किया गया ।
इस मौक़े पर मुख्य अतिथि कानून विद एच सी गणेशिया और विशिष्ठ अतिथि एस के सिंघवी ने सभी को शॉल ओढ़ा कर, मोती की माला पहना कर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन किया हाईकोर्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा ने । इस अवसर पर कई पक्षी प्रेमियों ने कविता पाठ भी किया। समारोह में अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी