क्रिकेटर हरलीन देओल ने 18 वीं वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के रेस डे टी (टी शर्ट) का किया अनावरण।

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली।।  स्पोर्ट्स ब्रांड- प्यूमा काफी लंबे समय से वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का पार्टनर रहा है और अब वो इस हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को एक विशेष रेस डे टी शर्ट प्रदान करेगा। इसके अलावा 10 किमी धावकों द्वारा किए गए प्रयास और सराहना के प्रतीक के रूप में, प्यूमा शीर्ष 500 पुरुष और 500 महिला धावकों को एक खास तरह से तैयार फिनिशर टी शर्ट देगा।

प्यूमा एथलीट और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर हरलीन देओल ने इस खास किट का अनावरण किया। हरलीन बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं।  एथलीट और क्रिकेटर हरलीन देओल ने इस अवसर पर कहा, “ मेरे लिए रनिंग करना ही सब कुछ है। हमारा खेल भी पूरी तरह से दौड़ने पर ही आधारित है और इस मामले में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन एक बेहतरीन पहल है। यह आयोजन काफी लोगों को प्रेरणा देती है। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं ने बाधाओं को तोड़ा है और वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में निर्णय लेने वालों में अधिकतर महिलाएं ही शामिल हैं. यह अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है.”

रेस डे टी शर्ट लॉन्च के मौके पर प्यूमा इंडिया की मार्केटिंग प्रमुख श्रेया सचदेव ने कहा, “ वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के स्पोर्ट्स पार्टनर के रूप में, हम प्यूमा एथलीट और क्रिकेटर हरलीन देओल के साथ मिलकर इस नई प्यूमा रेस डे टी शर्ट के लॉन्च के साथ प्रतिष्ठित रोड रेस के धावकों का प्रोत्साहन करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। धावकों को फिनिश लाइन तक पहुंचाने के लिए रेस टी (टी-शर्ट) को हाई-क्वालिटी वाले कपड़े से बनाया गया है.”

गौरतलब है कि 268,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाली 18वीं विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस 15 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता डेनियल एबेन्यो और रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अल्माज अयाना के साथ हजारों धावक इस रेस में उनके साथ दौड़ेंगे। अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर और दो बार के ओलंपिक चैंपियन एश्टन ईटन की मौजूदगी में ये धावक प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 हाफ मैराथन के लिए ग्रेट दिल्ली रन (लगभग 4.5 किमी) और वरिष्ठ नागरिक दौड़ और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन (लगभग 2.5 किमी) के लिए पंजीकरण अभी जारी है और यह 30 सितंबर 2023 को रात 11:59 बजे तक खुले रहेंगे। पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रनिंग मूवमेंट को और ज्यादा मजबूत करते हुए 

दिल्ली हाफ मैराथन के टाइटल स्पॉन्सर- वेदांता लिमिटेड रेस के दौरान ‘रन फॉर जीरो हंगर’ के अपने उद्देश्य को जारी रखेगा। प्रत्येक किलोमीटर की दौड़ के साथ वह अपने प्रमुख सामाजिक पहल- नंद घर परियोजना के माध्यम से एक बच्चे को पौष्टिक भोजन प्रदान करेगा। 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाली हाफ मैराथन में शामिल होने वाले धावकों के लिए दिल्ली मेट्रो ने सुबह चार बजे से विशेष सेवा देने की घोषणा की है।

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन को वेदांता समूह के अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पुमा, नेक्सॉन ईवी, कैडबरी, बिसलेरी, मेट्रो हॉस्पिटल समूह, सोनी स्पोर्ट्स, ली मेरिडियन, रेडियो मिर्ची, टाइम्स ऑफ इंडिया सहित अन्य कई व्यवसायिक समूह समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, नई दिल्ली नगर निगम, दिल्ली नगर निगम, भारत सरकार का खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, 

भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय एथलेटिक महासंघ, वर्ल्ड एथलेटिक्स, वैश्विक खेल प्रबंधन, अंतरराष्ट्रीय मैराथन एवं दूरी दौर संघ (AIMS) एवं भारतीय सेना का सहयोग प्राप्त है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"