माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली: माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव, नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल 2023 ( नेस्ट फेस्ट 2023)  दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अयोजित किया गया। नेस्ट.फेस्ट 2023 दिल्ली में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी कला के क्षितिज रंगों, नृत्य संगीत की मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालकटोरा स्टेडियम मानो पूर्वोत्तर राज्यों का छटा बिखेर रहा था  अयोजित फैशन शो में सीने कलाकर एवं गायिका सोमा लैशराम ने अपनी जलवा बिखेर कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l 
इसके अलावा पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध कलाकार नील आकाश, रिटो रीबा, इम्नैनला जमीर और एस्तेर हनामटे की यादगार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया l इस अवसर पर अष्टलक्ष्मी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के छात्रों का स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भांगड़ा नृत्य के शानदार प्रस्तुति से किया l वहीं कथकली नृत्य भी लोगों का मन मोह लिया l मणिपुर का लाय हरोबा,मिजोरम का बांस नृत्य ,मेघालय का जैंतिया डांस सहित अन्य नृत्य पर लोग जमकर झूमे l नेस्ट फेस्ट में डीयू के आलावा शारदा यूनिवर्सिटी, शुभ भारती यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए पूर्वोत्तर के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया l

 डीयू में नार्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के अध्यक्ष माइकल को आयोजक के तरफ से सम्मानित किया गया l इसके अलावा दिल्ली में पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स यूनियन को भी सम्मानित किया गया lइस उत्सव में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग लिया। कार्यक्रम में माई होम इंडिया के तत्वावधान में 10,000 से अधिक प्रतिभागी और गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य गणमान्य अतिथि के रुप म केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह, सिक्कम के विधायक नरेंद्र कुमार सुब्बा एवं मेघालय के पूर्व मंत्री दासाखैताभा लमारे सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे l कार्यक्रम के मुख्य आयोजक माई होम इंडिया के फाउंडर सुनील देवधर ने अतिथियों का स्वागत पूर्वोत्तर के परंपरागत तरीके से किया l

माई होम इंडिया के संस्थापक और नेस्ट फेस्ट के आयोजक सुनील देवधर ने कहा, “हम उत्तर पूर्व के नए छात्रों के लिए नेस्ट फेस्ट का आयोजन करते हैं ताकि उन्हें विभिन्न शहरों में अपने नए वातावरण के अनुकूल बनाने में मदद मिल सके। 'नेस्ट फेस्ट' भारत के आठ उत्तर पूर्वी राज्यों (अष्टलक्ष्मी राज्यों) द्वारा अपनाए गए समृद्ध रीति-रिवाजों और परंपराओं को संजोने वाली वार्षिक सांस्कृतिक शाम है। यह महोत्सव दिल्ली में पहली बार 2015 में शुरू किया गया था। तब से, माय होम इंडिया हर साल नेस्ट फेस्ट मनाता है और नए उत्तर पूर्वी छात्रों का भी स्वागत करता है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होते रहे हैं और अन्य लोग भी इस यादगार शाम का हिस्सा बन चुके हैं।''

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंदीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने माई होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवघर का पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजन करने की सराहना की l उन्होंने कहा कि,"चूँकि भारत सार्वभौमिक भाईचारे की नींव पर आधारित विकास और प्रगति का एक नया मार्ग लिख रहा है, माय होम इंडिया वासुधैव कुटुंबकम" के अपने दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास कर रहा है। 2005 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक माई होम इंडिया ने उत्तर पूर्व भारत की सांस्कृतिक विविधता को समाहित करने और भाईचारे का बंधन बनाने के अपने प्रयास में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर समाज को एक नई दृष्टि प्रदान करता है। "

माई होम इंडिया ने देश के सामने आने वाली कठिनाइयों के समय एक उदाहरण स्थापित करने का प्रयास किया है। हम उत्तर पूर्व के सभी राज्यों को एक साथ बांधने की कोशिश कर रहे हैं, जो पहले जातीय संघर्ष, भाषा की विविधता और सांस्कृतिक भेदभाव के कारण सांप्रदायिकता से ग्रस्त थे। ऐसा ही एक प्रयास जो हम 2006 से कर रहे हैं वह है नेस्ट फेस्ट। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर