द्वारका में 9 महीने बाद पानी पाइप लाइन हुई दुरुस्त
नई दिल्ली। जल ही जीवन है, यह बात सभी को पता है। स्थानीय लोगों की जागरूकता की वजह से लगभग 9 माह से पानी लीकेज को बंद करवाने में कामयाबी मिली। दरअसल द्वारका सेक्टर 5 स्थित जवाहर व झेलम अपार्टमेंट के नजदीक कई महीनो से पाइपलाइन लीकेज होने से हजारों लीटर सड़क पर बह रहा था। जवाहर अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कृष्ण कुमार ने इस समस्या की शिकायत कई माह से कई बार दिल्ली जल बोर्ड व डीडीए विभाग के उद्यान विभाग को कर चुके थे।
बावजूद अधिकारी नींद में सोए रहे। थक हारकर इन्होंने इसकी शिकायत फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी से की। सोलंकी ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की। गुरुवार शाम को आनन फानन में जेसीबी लगाकर पाइप के लिकेज को बंद कर दिया गया।
बता दे कि द्वारका उपनगरी में पाइप के लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा था लेकिन जलबोर्ड का कोई भी कर्मचारी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे थे। 9 माह के बाद अब इस लीकेज को बंद कर दिया गया है। इस बाबत जवाहर अपार्टमेंट के कृष्ण कुमार ने फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी को साथ ही हार्टिकल्चर के अधिशाषी अभियंता को भी धन्यवाद ज्ञापन किया।
बता दे कि द्वारका उपनगरी में पाइप के लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा था लेकिन जलबोर्ड का कोई भी कर्मचारी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे थे। 9 माह के बाद अब इस लीकेज को बंद कर दिया गया है। इस बाबत जवाहर अपार्टमेंट के कृष्ण कुमार ने फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी को साथ ही हार्टिकल्चर के अधिशाषी अभियंता को भी धन्यवाद ज्ञापन किया।
टिप्पणियाँ