रामपाल जाट के नेतृत्व में एमएसपी अधिकार यात्रा पहुंची मुंबई

० आशा पटेल ० 
मुम्बई ।राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के किसानों ने जयपुर से बम्बई के लिए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में एम एस पी अधिकार यात्रा मुम्बई पहुंची। सभी यात्रियों द्वारा सहायक वैज्ञानिक प्रयोगशाला संचालनालय गृहविभाग मुम्बई के सामने एकत्रित होकर दो पंक्तियों में किसान का प्रतीक हल "कौन देगा ? एम एस पी" पुस्तक एवं ज्ञापन के साथ शांति पूर्वक इंडिया गठबंधन के समूह द्वारा निर्धारित स्थान ग्रेंड हयात होटल सांता क्रूज के लिए रवाना हुए तों उन्हें बम्बई पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया 

तों किसानों आगे बढ़ने से नहीं रूके तों तब किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा सभा के लिए मुम्बई विद्यापीठ (विश्वविद्यालय) के पास स्थान उपलब्ध कराया गया। जहां पर एम एस पी गारंटी कानून बनाने की मांग उठाई गई तथा वक्ताओं ने भाषण दिया। जब-तक किसानोें का पड़ाव रहा तब तक पुलिस उपायुक्त सहित पुलिस बल वहीं मौजूद रहा।यह यात्रा राजस्थान के जयपुर, दूदू, अजमेर, केकड़ी, भीलवाड़ा,चितौड़गढ़, मध्यप्रदेश नीमच, मन्दौर, रतलाम,सीरपुर,भराहनपुर खरगौन, महाराष्ट्र के जलगांव, भुसावल, नासिक,कल्याण ,थाने,पुरानी मुम्बई,नई बम्बई जिलो तक यात्रा पहूंची।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर