वाराणसी में विरासत बचाओ न्याय यात्रा चौका घाट से कजाकपुरा पहुंची

० आशा पटेल ० 
वाराणसी । विरासत बचाओ न्याय यात्रा चौका घाट पानी टंकी से शुरू होकर नक्खीघाट, शैलपुत्री, जलालीपुरा, कजाकपुरा पर समाप्त हुई।  कई चौराहों पर नुक्कड़ मीटिंग हुई । नक्खीघाट चौराहा शैलपुत्री चौराहा, जलालीपुरा चौराहा पर जागृति राही अनूप श्रमिक सत्येंद्र सिंह, सुशीला आदि ने विचार व्यक्त किया।
यात्रा में जागृति राही , मनीष शर्मा, अनूप श्रमिक, टीके सिन्हा, इलाहाबाद से सत्येंद्र सिंह, विभूति विक्रम, झारखंड से वीरसिंह हंस, सिस्टर फ्लोरिंन, मालिनी मुर्मू, किशन माझी, गया से बुधन भारती, बाबूलाल माझी, परमजीत राज, अशोक पटेल, किरणबीर, अनुज कुमार, धीरज कुमार, विनोद जायसवाल, पूजा सिंह, प्रीति यादव, सुशीला आदिवासी, अर्जुन सिंह राम नरेश भाई राम बचन भाई आदि लोग यात्रा में शामिल थे। यात्रा का संयोजन और संचालन झारखंड से आई हुई बहन मालिनी मुर्मू और गया से आए हुए साथी बाबूलाल ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"