ईज़मायट्रिप की गोल्डन भारत ट्रैवल सेल : फ्लाइट, होटल पर मिलेगी विशेष छूट

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लैटफॉर्म्स में से एक, EaseMyTrip.com ने गोल्डन भारत ट्रैवल सेल की पेशकश की है। यह यात्रियों के लिए एक असाधारण अवसर है जिसका लाभ उठाकर वे बेमिसाल दामों पर दुनिया की यात्रा कर सकते हैं। सीमित समय के लिए लागू यह सेल 19 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक चलेगी जिसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स, होटलों, बसों, कैब्स, क्रूजों, और हॉलिडे पैकेजेज पर जबर्दस्त रियायत मिलेगी।

गोल्डन भारत ट्रैवल सेल के दौरान यात्री तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स के साथ दुनिया की भव्यता के आनंदपूर्ण जश्‍न में शामिल हो सकते हैं। इस सेल के अंतर्गत डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग्स पर 2,023 रुपये की और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 7,500 रूपये की छूट उपलब्ध है। इसके अलावा होटल की बुकिंग पर 10,000 रूपये, बस की बुकिंग पर 500 रुपये, और कैब की बुकिंग पर 2,000 रुपये तक की शानदार बचत का लाभ होगा। 

व्यापक हॉलिडे एक्सपीरियंस के इच्छुक यात्री महज 10,199 रुपये से आरम्भ होने वाले डोमेस्टिक पैकेजेज, 11,990 रुपये से आरम्भ होने वाले इंटरनेशनल पैकेजेज और 52,990 रुपये से आरम्भ होने वाले क्रूज ऐडवेंचर प्राप्त कर सकते हैं। यह सीमित-अवधि सेल भारत के पर्यटन की भव्यता का असाधारण और सुन्दर अनुभव प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर