उत्तखणडी कला संस्कृति ओर साहित्य का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जायेगा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - गढ़वाल हितेषिणी सभा रजि नई दिल्ली के 100 साल के अवसर पर गढ़वाल भवन दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तखणडी कला संस्कृति ओर साहित्य का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जायेगा । जिसमें समूचे उत्तराखंड का दमखम भी देखने को मिलेगा । उन्होंने बताया कि आगामी महीने 29 अक्टूबर को गढ़वाल भवन नई दिल्ली में उत्तराखंडी पारम्परिक परिधान एवं आभूषण प्रतियोगिता । उत्तराखंडी ब्यजन प्रतियोगिता । सांस्कृतिक कार्यक्रम। सभा के 100 वर्ष पर बनी डॉक्यूमेंट्री का विमोचन। वरिष्ठ नागरिक एवं सौभाग्यवती सम्मान का आयोजन किया जाएगा ।
1नवम्वर से 24 नवम्वर तक उत्तराखंडी फिल्म महोत्सव । 25 नवंबर ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में गढ़वाल हितेषिणी सभा के 100 वर्ष की यात्रा पर बृत चित्र का प्रस्तुतिकरण । सभा द्वारा प्रकाशित स्मारिका इमओचन । मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान । उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम । उत्तराखंड के धरातल पर कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्थाओं का सम्मान। उत्तराखंड के बिभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाली बिभूतियो का सम्मान प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर