अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो का अनावरण कर इमर्सिव टेक्नोलॉजी में क्रांति की
० योगेश भट्ट ०
गुरुग्राम - भारत में एक्सआर टेक्नोलॉजी के परिदृश्य में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिल रहा है और इस क्रांति में सबसे आगे अजनालेंस है। अजनालेंस एक्सआर टेक्नोलॉजी की पहल करने वाली अकेली कंपनी है, जिसके पास भारत के ही और उद्योग के सबसे अत्याधुनिक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट्स- अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो हैं।
गुरुग्राम - भारत में एक्सआर टेक्नोलॉजी के परिदृश्य में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिल रहा है और इस क्रांति में सबसे आगे अजनालेंस है। अजनालेंस एक्सआर टेक्नोलॉजी की पहल करने वाली अकेली कंपनी है, जिसके पास भारत के ही और उद्योग के सबसे अत्याधुनिक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट्स- अजनाएक्सआर एसई और अजनाएक्सआर प्रो हैं।
इन्हें इमर्सिव लर्निंग एवं कौशल विकास को सभी की पहुँच में लाने और भारत को एक्सआर में दुनिया का अग्रणी बनाने के लिये डिजाइन किया गया है। गुरुग्राम की अजना डेवलपर्स यह अत्याधुनिक उपकरण एक्सआर के कार्यक्षेत्र में भारत की असीम क्षमता को बाहर लाने से पहले इमर्सिव लर्निंग को अधिक सुलभ बना चुके हैं।
एक्सआर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, दोनों की व्यापक पेशकश के साथ, एक्सआर टेक्नोलॉजी में पहल कर रही भारत की एकमात्र कंपनी के तौर पर अजनालेंस राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक्सआर के परिदृश्य को नया आकार देने के लिये समर्पित है। यह सिर्फ टेक्नोलॉजी में उन्नति का मिशन नहीं है, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, स्थायित्व को बढ़ावा देने और देश को एक्सआर टेक्नोलॉजी में आगे रखने के लिये है।
एक्सआर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, दोनों की व्यापक पेशकश के साथ, एक्सआर टेक्नोलॉजी में पहल कर रही भारत की एकमात्र कंपनी के तौर पर अजनालेंस राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक्सआर के परिदृश्य को नया आकार देने के लिये समर्पित है। यह सिर्फ टेक्नोलॉजी में उन्नति का मिशन नहीं है, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, स्थायित्व को बढ़ावा देने और देश को एक्सआर टेक्नोलॉजी में आगे रखने के लिये है।
टिप्पणियाँ