बीएसएच होम अप्लायंसेज ने ऑल राउंड केयर फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन लॉन्च कीं

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : होम अप्लायंस उद्योग में ग्लोबल लीडर, बीएसएच हॉसगेरेट जीएमबीएच की सब्सिडियरी, बीएसएच होम अप्लायंसेज ने फ़ुली ऑटोमैटिक ऑल राउंड केयर फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की अपनी नई श्रृंखला लॉन्च की है। भारत में ऑल-राउंड केयर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन के लॉन्च के साथ बॉश दैनिक कामों को आसान बनाकर ग्राहकों के जीवन में सुधार लाने वाले इनोवेटिव सॉल्यूशंस पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है।
 उच्च गुणवत्ता की ये वाशिंग मशीन हर कपड़े के लिए ज़रूरी हैंडवॉश जैसी केयर प्रदान करती हैं। ये पंख की तरह कोमल और शक्तिशाली वॉशिंग मशीन कपड़ों को उलझाए बिना उनकी पूरी सफ़ाई करती हैं और लॉन्ड्री का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करती हैं। इसके अलावा भारत में फैशन और फैब्रिक के प्रति जागरूक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन वॉशिंग मशीन में पारंपरिक हाथ की धुलाई जैसी दाग हटाने की क्षमता और सुविधा मिलती है। इन ऑल-राउंड केयर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन में कपड़े धोना आसान बनाने के लिए उद्योग की कई अग्रणी विशेषताएँ दी गई हैं। इनमें हर हाई-टेक फीचर लाँड्री का एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि सर्वश्रेष्ठ फैब्रिक केयर प्राप्त हो।

 इनमें सुपरक्विक 15’/30’ से लेकर डेलिकेट वॉश तक के लिये वॉश के अनेक विकल्प हैं, जो हर तरह के फैब्रिक और लाँड्री के लिए शानदार परिणाम देते हैं। स्पीड परफेक्ट के साथ विभिन्न प्रोग्राम सेटिंग्स 38 से 60 मिनट तक की वॉश साइकिल में बेहतरीन परिणाम देती हैं। इस सेगमेंट के लिए परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाते हुए इस नई रेंज में विभिन्न इंटैलीजेंट विशेषताओं के साथ ऑल-राउंड फैब्रिक केयर पेश की गई है:

प्री-शोक फीचर: कॉलर और कफ से ग्रीस और सख्त दागों को हटाना हो गया है बहुत आसान। वॉश साइकिल से पहले ऑटोमेटेड सोकिंग फ़ेज़, प्री-शोक फीचर द्वारा यूज़र्स लाँड्री के लोड और कपड़ों के प्रकार के आधार पर 15 मिनट से 1.5 घंटे तक आराम कर सकते हैं। प्रि-सोकिंग से ना केवल दाग धुल जाते हैं, बल्कि अत्यधिक गंदे और बदबूदार कपड़े भी साफ़ हो जाते हैं। यह अत्यधिक गंदे स्पोर्ट्स गियर, कपड़े के डायपर, या पालतू जानवर के बिस्तर आदि को साफ़ करने के लिए भी उपयोगी है।

सॉफ्ट केयर पैडल्स: अपने पसंदीदा कपड़ों का हमेशा ख़ास ख़्याल रखा जाता है, और बॉश के सॉफ्ट केयर पैडल्स इसका पूरा ध्यान रखते हैं। इन्हें विशेष रूप से कपड़ों को धीरे-धीरे बढ़ाने और बाँटने, दाग और गंदगी प्रभावी तरीक़े से साफ़ करने और कपड़ों को खींचे या निचोड़े बिना डेलिकेट वॉश प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एंटी-स्टेन टेक्नोलॉजी: बच्चों वाले घरों के लिए एंटी-स्टेन टेक्नोलॉजी बहुत उपयोगी है। एंटी-स्टेन प्रोग्राम एक बटन दबाते ही तापमान, ड्रम के मूवमेंट और सोकिंग टाइम को अपनेआप एडजस्ट कर देता है, जिससे जिद्दी दाग साफ़ हो जाते हैं। एंटी-स्टेन विकल्प में तेल, पसीना, चाय या मिट्टी चुनकर यह प्रोग्राम एक्टिवेट किया जा सकता है। इजी आयरन स्टीम असिस्ट: 23 मिनट के “स्टीम” प्रोग्राम द्वारा धुले और सूखे कपड़े स्टीम के प्रभाव द्वारा नरम हो जाते हैं, इनमें से झुर्रियाँ दूर होकर ये एक समान और नरम हो जाते हैं। इस फीचर के लिए एक साथ 5 सूखे कपड़े डाले जा सकते हैं।

स्टीम क्लीनिंग: यह फीचर आपके परिवार के सदस्यों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। स्टीम प्रोग्राम द्वारा टब के नीचे स्थित हीटर पानी का तापमान बढ़ा देता है। यह प्रोग्राम कीटाणुओं और एलर्जी को दूर करता है, कपड़ों को हाइजीनिक वॉश के साथ 99.9% बैक्टीरिया मुक्त बनाता है, साथ ही कपड़ों से बदबू और झुर्रियाँ भी साफ़ हो जाती हैं।एंटी-टैंगल: एंटी-टैंगल फीचर कपड़ों को उलझने से 50% तक रोक देता है, जिससे कपड़ों की नुकसान से सुरक्षा होती है। इसलिए यूज़र्स को कपड़े धोने के बाद उन्हें खींचना या दूसरे कपड़ों से खींचकर बाहर निकालना नहीं पड़ेगा।

एंटी-रिंकल: बॉश का नया इनोवेशन ऑल न्यू एंटी-रिंकल फीचर कपड़ों की झुर्रियों को 50% तक कम कर देता है। टी.यू.वी. द्वारा जाँचे और प्रमाणित किए गए इस फ़ंक्शन का उपयोग कपड़े को नुकसान पहुंचाए वॉशिंग के बेहतरीन परिणाम पाने के लिए ज़्यादातर वॉशिंग प्रोग्राम्स के साथ किया जा सकता है। इस लॉन्च के बारे में सैफ खान, एम.डी एवं सी.इ.ओ., बीएसएच होम अप्लायंसेज ने कहा, “बीएसएच होम अप्लायंसेज में, हमारा उद्देश्य ग्राहक पर केंद्रित रहना है। हम यूज़र पर केंद्रित इनोवेशंस द्वारा लगातार अपनी पेशकशों में सुधार लाते हुए अपने ग्राहकों का जीवन बेहतर बनाते हैं। 

हमें भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी ऑल राउंड केयर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन पेश करने की खुशी है। ‘मेक इन इंडिया’ की सामर्थ्य द्वारा हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे उत्पाद का हर इनोवेशन भारतीयों की डायनामिक जीवनशैली के पूरी तरह से अनुरूप हो।” बेजोड़ फैब्रिक केयर के साथ हम कपड़ों की देखभाल को और ज़्यादा बेहतर बना रहे हैं ताकि आप अपने चमकदार कपड़ों के साथ पूरी ख़ुशी से त्योहार मना सकें। हमें विश्वास है कि हमारी ऑल राउंड केयर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन की आधुनिक विशेषताएं और उन्नत डिज़ाइन त्योहारों को और ज़्यादा ख़ुशनुमा बनाकर जश्न को और भी ज़्यादा ख़ास बना देगा।”

शांत और प्रभावशाली वॉश साइकल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बॉश ने अपनी नई वॉशिंग मशीनों में इनोवेटिव एंटी-वाइब्रेशन™ टेक्नोलॉजी दी है। यह टेक्नोलॉजी ऑपरेशन के दौरान वाइब्रेशन को कम करने और शांति से वॉशिंग करने के लिए डिज़ाइन की गई है। एंटी-वाइब्रेशन™ टेक्नोलॉजी बाधाओं को दूर कर यूजर को बेहतर अनुभव प्रदान करती है, और बेहतर वॉशिंग के साथ मशीन को ज़्यादा लंबा जीवन प्रदान करती है।

बॉश का इनोवेशन यहीं तक सीमित नहीं। इसका ए.आई. एक्टिव-वाटर प्लस फीचर इन नई वॉशिंग मशीन की एक और बड़ी खूबी है। यह इंटैलीजेंट सेंसर्स की मदद से लोड और कपड़े के प्रकार के अनुसार पानी की क्षमता को समझदारी से एडजस्ट कर देता है। पानी और ऊर्जा के उपयोग में कमी लाकर ए.आई. एक्टिव-वाटर प्लस फीचर दैनिक लाँड्री में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में अपना योगदान देता है। 
इसके अलावा अद्वितीय वेरिओ-परफेक्ट टेक्नोलॉजी बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के साथ कपड़े धोने में लगने वाले समय को काफी कम कर देती है।

ये वॉशिंग मशीन देश में सभी प्रमुख मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में आकर्षक मूल्य में उपलब्ध होंगी। इनके लॉन्च में भारत के लिए बीएसएच की प्रीमियमीकरण रणनीति द्वारा सहयोग किया जाएगा, जिससे कंपनी को इस श्रेणी में अपना बाजार अंश बढ़ाने में मदद मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"