डिजिकोर स्टूडियोज़ लिमिटेड ने एनएसई इमर्ज में डीआरएचपी दायर किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली  : डिजिकोर स्टूडियोज़ लिमिटेड ने एक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के साथ प्राथमिक बाज़ार में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह आईपीओ 17,82,400 ईक्विटी शेयर्स का होगा जिसमें फ्रेश इशु के 12,60,800 ईक्विटी शेयर्स और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के 5,21,600 इक्विटी शेयर्स होंगे। एसएमई आईपीओ सेगमेंट के लिए डिजिकोर ने एनएसई इमर्ज में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया है।

इस ऑफर के लिए सारथी कैपिटल ऐड्वाइज़र्स प्रायवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज़ प्रायवेट लिमिटेड इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी। डिजिकोर ने इंडस्ट्री के दिग्गज़ों से प्राप्त उल्लेखनीय निवेश के साथ प्री-आईपीओ फंडिंग के दौर को भी पूरा कर लिया है। जाने-माने निवेशक निखिल वोरा, मृणाल सिंह, प्रमोद कसाट आदि ने डिजिकोर की क्षमताओं में भरोसा जताया है।

अभिषेक मोरे द्वारा वर्ष 2000 में स्थापित डिजिकोर स्टूड़ियोज़ भारत के उन चुनिंदा वीएफएक्स स्टूड़ियोज़ में से एक है। यह 200 से अधिक हॉलीवूड फिल्मों और टीवी सीरीज़ के लिए काम किया है जिनमें थोर : लव ऐंड थंडर, ब्लैक पैंथर : वकान्डा फॉरएवर, डेडपूल, स्टार ट्रेक, जुमानजी, स्ट्रेंजर थिंग्ज़ और गेम ऑफ थ्रोन्स शामिल हैं। गौरतलब है कि डिजिकोर स्टूडियोज़ भारत के उन चुनिंदा स्टूड़ियोज़ में से एक है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर