गौ माता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने हेतु गोष्टी
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - लाजपत भवन लाजपत नगर में गौ माता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने हेतु विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें गौ भक्त गोपाल मणि महाराज का अध्यक्षता इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी आये गौ भक्तों महाराज द्वारा बताया गया की अयोध्या राम मंदिर बनने से खुश है परन्तु मंदिर बनने के बाद गौ दान और गौ सम्मान को की तरफ भी ध्यान दिया जाये l
बैठक में आगामी 20 नवंबर को गौ माता को राष्ट्रीय माता का सम्मान दिलाने हेतु होने वाले आंदोलन की विस्तृत चर्चा हुई जिसमें समाज के विभिन्न विभिन्न समाजसेवी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किया
गौ भक्त गोपाल मणि के नेतृत्व में पूरे देश भर में गौ माता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने हेतु जन जागरण अभियान पिछले 20 वर्षों से लगातार जारी है महत्वपूर्ण संस्थानों में शिक्षा अभियान एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुड़ियाल ,नंदी गण परिषद के संयोजक नरेंद्र जनोती, रॉकी राणा दिल्ली,भारतीय गो क्रांति मंच के प्रचारक कमल किशोर भट्ट , विकास पाटनी राष्ट्रीय महासचिव भारतीय गौ क्रांति मंच , बालक नाथ मंदिर की पीठाधीश माता योगेश्वरी एवं कुसुम भट्ट अनेक समाजसेवी साथी मौजूद रहे!
गौ भक्त गोपाल मणि के नेतृत्व में पूरे देश भर में गौ माता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने हेतु जन जागरण अभियान पिछले 20 वर्षों से लगातार जारी है महत्वपूर्ण संस्थानों में शिक्षा अभियान एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुड़ियाल ,नंदी गण परिषद के संयोजक नरेंद्र जनोती, रॉकी राणा दिल्ली,भारतीय गो क्रांति मंच के प्रचारक कमल किशोर भट्ट , विकास पाटनी राष्ट्रीय महासचिव भारतीय गौ क्रांति मंच , बालक नाथ मंदिर की पीठाधीश माता योगेश्वरी एवं कुसुम भट्ट अनेक समाजसेवी साथी मौजूद रहे!
टिप्पणियाँ