MBCL- 2023 क्रिकेट लीग का पोस्टर विमोचन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । एम एच एस तिलक नगर के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन महसोसा माहेश्वरी सी. सै. स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही हैं जिसके पोस्टर विमोचन में बाएं से अलोक शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक लाटा, विधायक डॉ. अशोक लाहोटी,अध्यक्ष सी.ए. शरद काबरा शामिल हुए।

इस टूर्नामेंट में अलग अलग बैच से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसे 1995 बैच होस्ट कर रहा हैं। एम एच एस 1994 बैच से पास-आउट लाहोटी ने बताया कि क्रिकेट लीग जैसा आयोजन पूर्व छात्रों की यादों को पुनर्जीवित करता है। एसोसिशन के अध्यक्ष सी ए शरद काबरा ने बताया कि मोहसोसा एम एच एस से पास आउट 25,000 से अधिक विद्यार्थियों की संस्था है। यह बॉक्स क्रिकेट का आयोजन दूसरे वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

काबरा ने बताया कि 1 अक्टूबर को इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा फीता काटकर किया जाएगा और 2 अक्टूबर को आयोजन का समापन विधायक डॉ अशोक लाहोटी के कर कमलों से होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"