जेकेके में आर्टिस्टो का महाकुंभ 13 अक्टूबर से कारवां आर्ट एवम क्रॉफ्ट शो

० आशा पटेल ० 
जयपुर।। 
"कारवां" की विभिन्न कलाओं की अनूठी प्रदर्शनी 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी के लिए कलाकार कलाकृतियां बना रहे हैं मास्टर आर्टिस्ट अपनी श्रेष्ठ कला वह कलाकृतियां दिखाने का प्रयास करेंगे। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कृतियां भी होगी। प्रदर्शनी में शीशम की लकड़ी पर तारकशी, चंदन की लकड़ी से बनी कृतियां, मिनिएचर पेंटिंग, ब्लू पॉटरी जयपुर, जेमस्टोन मूर्तियां, मीनाकारी, जेमस्टोन पेंटिंग, मूर्ति कला, चावल पर सूक्ष्म लेखन, मोजाइक कला का प्रदर्शन होगा।

राजस्थान राज्य के पी. एच. ई. डी. मंत्री डॉ महेश जोशी ने अपने निवास स्थान पर "कारवां" - आर्ट एंड क्राफ्ट शो के फोल्डर व पोस्टर का विमोचन किया एवं पंजिका पुस्तिका में हस्ताक्षर देते हुए शुभकामनाएं दी। कारवां के को-ऑर्डिनेटर एवं प्रमोटर प्रदीप कुमार छाबड़ा ने बताया कि विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी में राज्य के शिल्पगुरु, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार व अन्य उत्कृष्ट कलाकारों की कलाकृतियां देखने को मिलेगी। इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन कलाकार प्रदेश में अपने स्तर पर कर रहे हैं और प्रदर्शनी में 11 कलाओं की कलाकृतियां होगी और सभी कलाकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला को प्रदर्शित कर चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी