फरेरो इंडिया ने स्वादिष्ट ट्रीट,किंडर शोको-बोन्स क्रिस्पी पेश की
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : दुनिया में चॉकलेट और कन्फेक्शनरी उत्पादों के अग्रणी फरेरो ने ‘किंडर शोको-बोन्स क्रिस्पी’ के लॉन्च की घोषणा की है। इस नई पेशकश के साथ फरेरो इंडिया ने स्वीट-पैकेज्ड फूड्स की श्रेणी में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है। इसके अम्ब्रेला ब्रांड किंडर के अंतर्गत इनोवेटिव उत्पाद किंडर शोको-बोन्स क्रिस्पी, एक स्वादिष्ट चॉकलेट ट्रीट है, जो परिवारों को ख़ुशी के क्षणों में एक साथ लाने के लिए डिज़ाइन की गई है।
किंडर शोको-बोन्स क्रिस्पी के साथ कंपनी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की ओर बढ़ रही है, जहाँ ग्राहक किंडर उत्पादों से प्रेम व इन पर भरोसा करते हैं। फरेरो अपने पोर्टफोलियो के इस विस्तार के साथ भारत में तेजी से बढ़ती स्नैकिंग श्रेणी में प्रवेश कर रहा है।
टिप्पणियाँ