व्रत महोत्सव समिति करवा चौथ पूजन कार्यक्रम का करेगा आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। व्रत महोत्सव समिति और  सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, नारी शक्ति फाउंडेशन (कवच), ईस्ट पटेल नगर मार्किट एसोसिएशन, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (ब्लॉक 43, 45 और 47) 1 नवंबर को सामूहिक करवा चौथ पूजन कार्यक्रम का आयोजन करेगा। व्रत महोत्सव समिति के संयोजक अरविंद गुप्ता, सहसंयोजक जितिन निश्चल और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने बताया।

 1 नवंबर को व्रत पार्क, ब्लॉक 43, 45 और 47, ईस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली में करवा चौथ पूजन कार्यक्रम होगा। उसके बाद शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक अतिथियों का स्वागत के साथ डांडिया और भगवत किशोर म्यूजिकल ग्रुप (मुंबई) द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाली प्रत्येक महिला को ज्वेलर्स खरीदने के लिए 3100 रूपये और नव विवाहिता जोड़ों को 5100 रूपये का वाउचर उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा साथ ही ब्लू हैवन कॉस्मेटिक की ओर से आने वाली सुहागन महिलाओं को आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ