द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मंचन में वाल्मीकि पूजा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से शुरू हुआ भव्य रामलीला मंचन

० योगेश भट्ट ०  
नयी दिल्ली : द्वारका सेक्टर-१० रामलीला ग्राउंड में देश की प्रमुख रामलीलाओं में शुमार रखने वाली द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा पहले नवरात्रे के साथ ही भव्य रामलीला मंचन के साथ शुरू हो गई । द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मुख्य सरंक्षक राजेश गहलोत, महामंत्री संजीव गोयल तथा अध्यक्ष राजीव सोलंकी के अनुसार यह रामलीला का ११वां मंचन है जहाँ पहले दिन दिव्यांग जनों द्वारा भजन तथा वाल्मीकि समाज द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ से किया गया।
 द्वारका के सेक्टर 10 रामलीला ग्राउंड में द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा भव्य रामलीला व मेले का आयोजन किया जा रहा है। पहली रात्रि पर वाल्मीकि नारद संवाद, वाल्मीकि ब्रह्मा संवाद, देवता दानव युद्ध रावण तपस्या, रावण का लंका प्राप्त करने तक का मंचन किया गया । गणपति अराधना एवम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की आरती भक्ति गीत के साथ नृत्य का आयोजन किया गया और उसके साथ ही रामलीला मंचन की शुरुआत हुई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी