सीएमए जयपुर चैप्टर ने किया दीक्षांत समारोह का आयोजन

आशा पटेल 0
जयपुर। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया। समारोह में मुख्य अतिथि सीएमए एस.पी. खण्डेलवाल,

वाइस प्रेसीडेन्ट, त्रिवेणी इन्जीनियरिंग इन्डस्ट्री लिमिटेड व विशिष्ट अतिथि सीएमए अक्षय काबरा, IRS, असिसटेंट कमीश्नर, इन्कम टैक्स व सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन NIRC ने सीएमए फाइनल परीक्षा उर्तीण कर आए 69 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और मेमेटों प्रदान कर सम्मानित किया।

जून 2023 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर से आये 69 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई. साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन , मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया
व इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया. इस प्रशिक्षण के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने अपने जीवन के अनुभव शेयर किये तथा कॅरियर व जीवन में सफलता के लिए विभिन्न सूत्र सांझा किये।

समारोह में चैप्टर मैनेजमेंट कमेटी से वाइस चेयरपर्सन सीएमए पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी सीएमए डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सीएमए दीप्तांशू पारीक, कार्यकारिणी सदस्य वर्तिका ताडी व जयपुर चेप्टर के डायरेक्टर सीएमए पी.डी. अग्रवाल उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"