सैफी काउंट भविष्य में भी समाज की फ़लाह बहबूदी के काम करता रहेगा : सोहैल सैफी

० इरफ़ान राही ० 
नई दिल्ली- सैफी काउंट दिल्ली द्वारा एक सम्मान समारोह तथा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 32 कंपनियों को रोजगार प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें 1200 से अधिक युवाओं ने इंटरव्यू दिए तथा रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से लगभग 400 युवाओं का चयन किया गया।
यह जानकारी सैफी अकाउंट के चेयरमैन सुहैल सैफी ने दी ।
उन्होंने कहा कि सैफी ज़कात कमेटी द्वारा रोज़गार में पीछे रह जाने वालों को तरक़्क़ी के रास्ते पर लाना मकसूद है। इसीलिए प्रोग्राम को वापसी का नाम दिया गया है वापसी के अंतर्गत 11 लोगों की मदद करके उन्हें कारोबार से जोड़ा गया और खुद कफील बनाने में सहयोग किया है । सैफी अकाउंट के जनरल सेक्रेटरी जमील अहमद सैफी ने सभी का इस्तकबाल किया सुहैल सैफ़ी की सराहना करते हुए सैफी काउंट के कार्यों और लक्ष्य बयान किए।
इस मौके पर मौलाना उस्मान फ़ार्कलीत सैफी नैशनल अवार्ड वितरित किए गए जिसमें समाज के कुछ नामी गिरामी शख़्सियतों को उनके का उत्कृष्ट कार्यो और सेवाओं के लिए प्रदान किए गये जिसमें सैफी काउंट द्वारा मौलाना उस्मान फ़ार्कलीत सैफी रत्न अवॉर्ड पाने वालों में मशहूर शायर हिलाल बदायूंनी, उर्दू हिन्दी के लेखक पत्रकार हबीब सैफ़ी, वरिष्ठ लेखक मुमताज सादिक़, टीवी पत्रकार सरफराज़ सैफी, बुलंद संदेश के संपादक अब्दुल सलाम सैफी,
 युटुबर उस्मान सैफी सफर ,हाजी सलीम सैफी इंडस्ट्रिलइस्ट , राशिद सैफी, टीवी पत्रकार सलीम सैफी भारत के लिए जूडो में जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सिल्वर मेडल जीतने वाली सालिहा परवीन के नाम शामिल है वहीं मौलाना उस्मान मोहम्मद सैफी नेशनल अवार्ड के लिए मोहसिन सैफी, डॉक्टर सीमा आबिद , मोहम्मद मुस्लिम सैफी शामिल हैं उनके अलावा सैफ़ी समाज के लिए कार्य कर रही कुछ मुख्य संस्थाओं जैसे सैफ़ी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, 
सैफी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली स्वाद, ऑल इंडिया सैफी काउंसिल ,भारतीय सैफी कमेटी ,सैफी राब्ता कमेटी, सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत ,भारतीय सैफी समाज , आदि को सम्मानित किया गया और अवार्ड देकर हौसला अफजाई की गई वहीं अपने-अपने इलाकों में इन हज़रात से मिलकर काम करने की अपील की।
इस अवसर पर सैफी काउंट द्वारा सैफी ज़कात कमेटी के तत्वाधान में ज़कात के मुस्तहिकीन को शुरू कराए गए रोज़गार की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई जिसे देखकर लोग भावुक हो उठे और सैफी काउंट के इस कारनामे को लोगों ने बहुत सराहा बहुत देर तक तालियां बजाते रहे।इस अवसर पर मशहूर शायर हिलाल बदायूंनी हबीब सैफ़ी इरफान राही ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।
उनके अलावा जहां आरा सैफी, डॉक्टर सीमा आबिद सैफी ने भी मंच से अपनी बात रखी रोजगार फराहम करने की मंसूबाह बंदी ,सरकारी स्कीमों के ताल्लुक से आवाम में जागरूकता लाने जरूरतमंदों की मदद करने स्कीम ओके मुतालिक फॉर्म भरवा कर जमा करने उन्हें फैज पहुंचवाने जैसे कामों की पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दर्शकों तक पहुंचाई गई ‌।
इस अवसर पर डॉक्टर हारिस रशीद सैफी ने कोलकाता से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रोग्राम में शिरकत की और अपने बधाई संदेश देते हुए इस बात की प्रसन्नता दिखाई के एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन सैफी काउंट द्वारा किया गया, इनके अलावा गिनीज बुक में चार बार अपना नाम दर्ज करा चुकी रनर सोफिया खान सैफी ने मुंबई से ऑनलाइन क्लिप के जरिए शिरकत की और सैफी काउंट को शानदार समारोह के लिए मुबारकबाद दी उनका ताल्लुक राजस्थान के अजमेर से है।

मुख्य अतिथि के रूप में  रशीद कौसर परवेज़ ,इनकम टैक्स ऑफिसर फरहत ने भी भलाई के कामों में इंसानियत के फरोग में मुत्तहिद होकर आगे बढ़ाने की बात कही।सैफी काउंट के सरपरस्त और दिल्ली के पोलिटिकल लीडर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मास्टर शेर मोहम्मद सैफी ने कहा कौम के कमजोर तबके को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए तालीम पर तवज्जो देने की जरूरत थी और रोजगार से जोड़ने की भी।

इसीलिए सोफिया एनजीओ और सैफी काउंट के नाम से यह काम सभी के लिए किया जा रहा है सरकार से मिलने वाली तालीमी सहूसतों और वजीफा वगैरह की स्कीमों के मुतालिक भी बहुत ही सराहनीय काम हो रहा है। सैफी काउंट के चेयरमैन सुहैल सैफी ने कहा कि अपने बड़ों के द्वारा किए हुए कामों से हमें सबक मिलता है उन्होंने अपने समय में जो समाज के लिए तथा समाज की भलाई के लिए जो काम किए हैं उनसे प्रेरित होकर 

आज के इस कार्यक्रम मे तमाम बुजुर्गों की दुआओं और सहयोग की बदौलत हम यहां तक पहुंचे हैं हम समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते आए हैं अब सैफी जकात कमेटी के जरिए से भी हमने ऐसे 12 परिवारों को रोजगार शुरू करवाया है जिससे कि उनका जीवन यापन बेहतर तरीके से चल सके और जकात देने वालों की जकात भी सही इस्तेमाल में आ जाए।

समारोह में दिल्ली एनसीआर फरीदाबाद गाजियाबाद हापुड़ ,पिलखुवा ,मेरठ, अमरोहा, लोनी ,मुरादाबाद ,हिंद नगर ,उत्तम नगर, संगम विहार ,राजू पार्क ,मालवीय नगर, हौजरानी ,मुस्तफाबाद, ओखला ,डासना आदि इलाकों से बड़ी तादाद में सैफी बिरादरी की जिम्मेदारों ने शिरकत की और समारोह को कामयाब बनाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सैफी काउंट के सदर इकबाल सैफी , सैफी जकात कमेटी के अध्यक्ष अनीस सैफी, मोहसिन सैफी ,मास्टर अली शेर सैफी, कल्लू ख़ान प्रधान, डॉक्टर इलियास सैफी, हाजी अशरफ अली सैफी ,एजाज सादिक, एडवोकेट इफ्तिखार सैफी अमरोहा ,एडवोकेट जुबेर सैफी, हाजी रजनीश सैफी उत्तम नगर ,रियाजुद्दीन सैफी ,

 इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी,उत्तम नगर की टीम , डॉक्टर हशमुद्दीन सैफी ,डॉक्टर मुस्त हसन , शमा लैबोरेट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर शमीम सैफी , हाजी रियाजुद्दीन सैफी , क़लमकार इसहाक अली सुंदर, मेरठ असलम खान सैफी ,मोहम्मद रफी सैफी, हाजी बन्ने , हाजी केके नफीस, इकबाल अहमद सैफी ,अनवार सैफी हापुड़ ,एडवोकेट मोहम्मद सलीम, हाजी अब्दुल सत्तार फरीदाबाद, मोहम्मद अख्तर सैफी , ताजपुर से मेहरुद्दीन सेठ, गयासुद्दीन सैफी, हाजी शहाबुद्दीन , हाजी मुस्तफ़ा, प्रधान कल्लू खान, आदि सहित सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर