दुबई कॉर्पोरेशन फॉर टूरिज़्म एण्ड कॉमर्स मार्केटिंग और रियल मैड्रिड में ग्लोबल पार्टनरशिप की घोषणा

० संवाददाता द्वारा ० 
Kolkata : दो प्रमुख ब्राण्ड्स विज़िट दुबई और रियल मैड्रिड क्लब डे फुटबॉल ने एक ऐतिहासिक साझेदारी की शुरूआत की है। यह बहु-वर्षीय साझेदारी दुबई एवं रियल मैड्रिड के प्रशंसकों के लिए आकर्षक एक्टीवेशन्स, विशेष पलों एवं अनूठे अनुभवों का वादा करती है। यह नई साझेदारी दोनों संस्थानों को विकास के नए अवसर प्रदान करेगी तथा हाल ही में घोषित दुबई इकोनोमिक एजेन्डा- डी33 के तहत दुबई के महत्वाकांक्षी लक्ष्यां को समर्थन प्रदान करेगी।
दुनिया के सबसे महान क्लब के साथ ग्लोबल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेन्ट में अग्रणी होने के नाते यह साझेदारी दुबई की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अनुरूप टॉप तीन ग्लोबल सिटीज़ में इसकी स्थिति को सशक्त बनाती है। इसी अक्टूबर में शुरू हो रही इस साझेदारी में रियल मैड्रिड की पहली मैन एवं वुमेन फुटबॉल टीमें शामिल हैं जो दुबई से लेकर सेंटियागो बर्नब्यू तक प्रशंसकों को यादगार अनुभव एवं सर्वोच्च मानकों की सेवाएं प्रदान करती हैं।

इस्साम काज़िम, सीईओ, दुबई कॉर्पोरेशन फॉर टूरिज़्म एण्ड कॉमर्स मार्केटिंग तथा फ्लोरेन्टिनो पेरेज़, प्रेज़ीडेन्ट, रियल मैड्रिड क्लब डे फुटबॉल ने सिउदाद रियल मैड्रिड में लीजेन्डरी साला डे जुंटास में एक आधिकारिक समारोह के दौरान यह औपचारिक साझेदारी की। इस अवसर पर जोस एंजन सैंनचेज़, क्लब के सीईओ तथा एमिलियो बुअरागुएनो, रियल मैड्रिड लीजेन्ड एवं डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूशनल रिलेशन्स भी मौजूद रहे।

एमिलियो बुटरागुएनो, डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूशनल रिलेशन्स ऑफ रियल मैड्रिड ने कहा, ‘‘क्लब के पहले ऑफिशियल डेस्टिनेशनल पार्टनर के रूप में हमें विज़िट दुबई के साथ साझेदारी करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। दुबई एक ऐसा गंतव्य है जो अपनी सभी एंटरटेनमेन्ट पेशकश में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है, क्लब भी इसी मूल्य पर अपना संचालन करता है। हमें खुशी है कि हम इस आकर्षक पर्यटन गंतव्य को दुनिया भर में मेड्रिड के लाखों सदस्यों के लिए उपलब्ध कराने जा रहे हैं।’’

इस्साम काज़िम, सीईओ, डीसीटीसीएम ने कहा, ‘‘रियल मैड्रिड के साथ ग्लोबल पार्टनर के रूप में इस नई यात्रा की शुरूआत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। दुबई और दुनिया के सबसे महान क्लब के बीच यह गेम-चेंजिंग साझेदारी दोनों के साझा मूल्यों को दर्शाती है, जहां हर उपलब्धि नई उंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है। हमारा उद्देश्य दुबई को टॉप तीन ग्लोबल शहरों में मजबूती से स्थापित करना है। ऐसे में यह साझेदारी दुनिया के प्रमुख गंतव्य एवं दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीम की क्षमता का उपयोग करते हुए इस बात की पुष्टि करती है कि दुबई रहने, काम करने और घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ शहर है।

दुबई का सशक्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र इसकी सफलता का आधार है, रियल मैड्रिड के साथ यह साझेदारी, 2011 में हुई साझेदारी पर आधारित है। दुबई पार्क्स एण्ड रिज़ॉर्ट्स में आगामी रियल मैड्रिड थीम पार्क को देखते हुए यह साझेदारी सही समय पर की गई है। दुनिया के पहले इस पार्क में रियल मैड्रिड के कई आकर्षण होंगे जैसे म्युज़ियम, अम्यूज़मेन्ट राईड्स, फुटबॉल स्किल गेम्स तथा फूड एवं बेवरेज आउटलेट्स और रियल मैड्रिड प्रोडक्ट्स को बेचने वाले रीटेल स्पेसेज़।

काज़िम ने कहा, ‘उत्कृष्टता, लीडरशिप, प्रतिभा एवं इनोवेशन के लिए समर्पण के साथ हम सफलता की नई उंचाइयों तक पहुंचने के लिए तत्पर हैं, और दुनिया के समक्ष दुबई एवं रियल मैड्रिड की जीत की भावना को दर्शाना चाहते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"